Friday, Sep 29, 2023
-->
conversion-via-online-game-baddo-has-converted-in-maharashtra

Conversion Via Online Game: महाराष्ट्र में धर्मांतरण करा चुका है बद्दो

  • Updated on 6/7/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण कराने वाले गैंग के तार देश भर में फैले हुए हैं। पुलिस की जांच में काफी हद तक इसकी पुष्टि हो चुकी है, बावजूद इसके पुलिस मिली सूचनाओं को तस्दीक करने में जुटी है। इसी क्रम में डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल के पास गुजरात से आई एक अनजान कॉल ने पुलिस विभाग में हलचल पैदा कर दी।

कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि धर्मांतरण का गैंग चलाने वाला सरगना बद्दो उर्फ खान शाहनवाज मकसूद महाराष्ट्र के ठाणे इलाके में रहने वाले करीब 400 लोगों का धर्मांतरण करा चुका है। पुलिस का कहना है कि महाराष्ट्र पुलिस की मदद से इस सूचना को भी तस्दीक किया जा रहा है।

डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि बीती 30 मई को राजनगर निवासी उद्योगपति ने कविनगर थाने में अपने नाबालिग बेटे का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए मुंबई निवासी बद्दो और संजयनगर सेक्टर.23 स्थित मस्जिद की कमेटी के पूर्व सदस्य के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

पुलिस ने दो दिन पहले गैंग का पर्दाफाश करते हुए मस्जिद कमेटी के पूर्व सदस्य अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने खुलासा किया था कि ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए गैंग के सदस्य नाबालिगों को धर्मांतरण के लिए उकसा रहे थे।

गुजरात से बोल रहा हूं: मुझे बद्दो के बारे में जानकारी देनी है

कमिश्नरेट पुलिस गैंग सरगना बद्दो को पकड़कर धर्मांतरण मामले कीतह में पहुंचने का प्रयास कर रही है। इसी बीच मंगलवार को एक अनजान नंबर से आई कॉल ने पुलिस विभाग में हडक़ंप मचा दिया। यह कॉल गुजरात से डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल के नंबर पर आई थी। जिसमें कॉलर ने कहा कि वह गुजरात से बोल रहा है और उसने इंटरनेट के जरिए डीसीपी सिटी का मोबाइल नंबर हासिल किया है। वह गैंग सरगना बद्दो के बारे में अहम जानकारी देना चाहता है। पूछने पर कॉलर ने बताया कि बद्दो द्वारा बड़ी संख्या में लोगों का धर्मांतरण कराया गया है।

टीवी पर देखी खबर तो की डीसीपी सिटी को कॉल

कॉलर ने डीसीपी सिटी को बताया कि उसने धर्मांतरण के खुलासे की खबर टीवी चैनल पर देखी थी। जिसके बाद उसने इंटरनेट पर डीसीपी सिटी का नंबर खोजा। कॉलर ने बताया कि उसके पास महाराष्ट्र के ठाणे के मुम्ब्रा इलाके से एक महिला तथा अन्य लोगों का फ ोन आया था। महिला ने बद्दो द्वारा अपने पति तथा अन्य लोगों का धर्मांतरण कराने की बात बताई थी। कॉलर ने दावा किया कि बद्दो उर्फ खान शाहनवाज मकसूद ठाणे में रहने वाले 400 से अधिक लोगों का धर्मांतरण करा चुका है।

चार राज्यों तक पहुंची की जांच, देश भर में फैला हो सकता है गैंग का नेटवर्क

पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में गैंग का चार राज्यों में नेटवर्क होने का पता चला है। महाराष्ट्र के मुंबई में बैठा गैंग सरगना यूपी, हरियाणा और पंजाब के नाबालिगों का धर्म परिवर्तन करा चुका है। गुजरात से मिले इनपुट के बाद महाराष्ट्र में भी बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराने की सूचना मिली है।

गाजियाबाद पुलिस ने इस इनपुट को मुंबई एटीएस तथा देश की अन्य जांच एजेंसियों से साझा किया है। डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि बद्दो द्वारा ठाणे में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराने की सूचना मिली है। इस सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। साथ ही अन्य जांच एजेंसियों को भी इसकी सूचना दी जाएगी।

comments

.
.
.
.
.