Saturday, Sep 30, 2023
-->
cp-in-action-this-is-not-an-excuse-i-suspend-your-so

एक्शन में सीपी: ये कोई एक्सक्यूज नहीं है, मै आप के एसओ को सस्पेंड करती हूं 

  • Updated on 12/15/2022


नई दिल्ली, टीम डिजीटल: गौतमबद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने वीरवार को एक बार फिर सख्त तेवर दिखाते हुए रबूपुरा कोतवाली प्रभारी को निलंबित कर दिया। थाना सेक्टर-20 में बैरक के उद्घाटन के लिए आई पुलिस कमिश्नर ने रबूपुरा थाने में तैनात महिला सिपाही के साथ हुई लूट और अभद्रता के मामले की रिपोर्ट दर्ज न होने की जानकारी पाकर रबूपुरा कोतवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ग्रेटर नोएडा जोन के एक पुलिस अधिकारी से नाराजगी जाहिर करते हुए फोन पर कहा कि यह एक्सक्यूज कोई एक्सक्यूज नहीं है। मै आप के एसओ को सस्पेंड करती हूं। मुझे ऐसे एसओ नहीं चाहिए। एसीपी जेवर से भी इस प्रकरण में उनका स्पष्टीकरण मांगा है। फोन पर सस्पेंड की जानकारी का यह विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद गौमतबुद्ध नगर पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। पन्द्रह दिनों में अब तक वह दो इंसपेक्टरों समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर चुकी है। रबूपुरा कोतवाली प्रभारी विवेक श्रीवास्तव को निलंबित करने के बाद अब चुनाव सेल प्रभारी सुधीर कुमार को रबूपुरा कोतवाली का प्रभारी नियुक्त किया गया है। जो इससे पहले दनकौर व थाना सेक्टर-24 में प्रभारी रह चुके है।   
जानकारी के मुताबिक थाना रबूपुरा में तैनात एक महिला सिपाही दो दिन पूर्व स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने महिला को पकड़ लिया ,तथा उसे झाडिय़ों में खींच कर ले गए। बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट कर लूटपाट की। उसी समय ट्रैक्टर पर सवार होकर कुछ लोग आ गए। महिला के चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां से ट्रैक्टर पर सवार होकर गुजर रहे कुछ लोगों ने महिला पुलिसकर्मी को बचाया। वहां से भागते समय  एक बदमाश का जूता छूट गया है। इस मामले को दर्ज करने के बजाए थाना रबूपुरा पुलिस ने 2 दिन तक दबाए रखा। बुधवार सुबह यह मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सख्त एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी रबूपुरा विवेक श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तथा सहायक पुलिस आयुक्त जेवर से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। निलंबित हो चुके थाना प्रभारी ने महिला सिपाही से हुई अभद्रता व लूट से इंकार करते हुए बताया था कि किसी शराबी ने शरारत की थी। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.