Thursday, Mar 30, 2023
-->
crime-increase-in-delhi-area

कितनी महफूज दिल्ली ? 20 दिनों में ये 5 बड़ी वारदातें

  • Updated on 3/6/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/हरिशंकर। दिल्ली पुलिस के अलावा कई और टीमों द्वारा आए दिन दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली-यूपी बॉर्डर सहित बाइक, बसों में अवैध हथियारों की खेप पकड़े जाने का मामला लगातार सामने आ रहा है।

धीरे - धीरे अवैध हथियारों का गोदाम बन रही है दिल्ली

 इसे पुलिस भले ही उपलब्धि के रूप में देखे, लेकिन अंदरखाने पुलिस भी इस बात को मान रही है कि राजधानी में अवैध हथियारों की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। दिल्ली अवैध हथियारों की थोक मंडी बनती जा रही है। बदमाश सस्ते में बढिय़ा हथियार खरीद रहे हैं, जिसके चलते अवैध हथियारों के निर्माता और तस्कर कई गुना ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं। इन्हीं कारणों से दिल्ली में गैंगवार की घटनाएं बढ़ रही हैं।

रिजर्व बैंक के गवर्नर को मिला धमकी भरा ई-मेल, एक गिरफ्तार

कभी भी कहीं भी कोई भी इलाका गोलियों से गूंज पड़ता है। बाइक पर झपटमारी करने वाले बदमाश भी पिस्तौल लेकर चलते हें और जहां चाहें, जब चाहें, वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। इतना ही नहीं अवैध हथियार बच्चों तक पहुंच रहे हैं। नाबालिग भी वारदात को अंजाम देने में पीछे नहीं हैं।

वारदातों की गिनती-

वारदात 1 - हर्ष विहार इलाके में 28 फरवरी की रात एक बाइक सवार बदमाश ने शादी समारोह से अपने घर लौट रहे ओमपाल को सबोली गांव में लूटपाट का विरोध करने पर पत्नी के सामने उसके सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में ओमपाल की तीन साल की बेटी भूमिका भी छर्रा लगने से घायल हो गई है। इस प्रकार बदमाश राजधानी में वरदातों को अवैध हथियारों से अंजाम दे रहे हैं।

वारदात 2- जाफराबाद इलाके में बदमाशों ने 13 फरवरी को असलम नामक युवक पर 15 गोलियां चलाई थीं, जिसमें नौ उसे लगी थी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में असलम के बचपन के दोस्त समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस टीम को शुरुआती जांच के बाद मामला गैंगवार का लगा, लेकिन प्रत्यक्षदॢशयों व अन्य लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि हत्याकांड में असलम के बचपन का दोस्त शामिल है।

वारदात 3- 1 मार्च को बाड़ा हिंदू राव इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों ने कार से जा रहे एक कम्पनी के मैनेजर को गोली मारकर एक लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया। 

गर्भवती महिला की संदिग्ध हालत में मौत, ससुराल वालों पर लगा आरोप

वारदात 4- 2 मार्च को शकरपुर इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने एक शख्स को गोली मारकर जख्मी कर दिया। पीड़ित मोहम्मद महमूद के पीठ में गोली लगी, इस मामले में पुलिस को मौके से एक देसी कट्टा बरामद हुआ।

वारदात 5- 1 मार्च को बाड़ा हिंदू राव इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों ने कार से जा रहे एक कम्पनी के मैनेजर को गोली मारकर एक लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया। 3 मार्च को संगम विहार थाना पुलिस ने समीम उर्फ गुंडा गैंग के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सूरज (22) उर्फ आदित्य उर्फ पोता के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुए। 

गैंगवार का वार - 

पिछले साल के मुकाबले 2016 में हथियारों की बरामदगी बढ़ी।

2015 - 431 फायर हथियार बरामद 

- 5153 हथियार बरामद।

2016- 775 आर्म्स हुए थे बरामद

7251 एम्यूनिशन रिकवर

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.