Friday, Sep 29, 2023
-->
crooks-broke-down-on-a-young-man-who-went-to-fill-petrol-in-a-friend-s-scooty

दोस्त की स्कूटी में पेट्रोल भरवाने गए युवक पर टूटे बदमाश, गर्दन पर ब्लेड से हमला कर वाहन लूटा

  • Updated on 11/19/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। दिव्यांग दोस्त की स्कूटी में पेट्रोल भरवाने गए युवक को 4 नकाबपोश बदमाशों ने जबरन रोक लिया। पीड़ित को डरा-धमका कर स्कूटी लूट ली गई। विरोध करने पर धारदार ब्लेड से गर्दन पर प्रहार कर दिया गया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। 

बाद में लहुलूहान हालत में पीड़ित ने नजदीकी पुलिस चौकी पहुंच कर शिकायत की। आरोप है कि पुलिस ने लूट की बजाए घर के बाहर से स्कूटी चोरी होने की तहरीर लिखकर देने का दबाव डाला। गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में यह प्रकरण शनिवार को प्रकाश में आया। 

विक्रम एंक्लेव निवासी दिव्यांग संजीव कुमार ने दोस्त मोहम्मद हनीफ को पेट्रोल भरवा कर लाने के लिए स्कूटी दी थी। संजीव व हनीफ दोस्त होने के साथ-साथ पड़ोसी भी है। सुबह करीब साढ़े 10 बजे हनीफ स्कूटी लेकर भारत पेट्रोल पंप लोनी रोड पर पहुंचा। स्कूटी में ईंधन भरवा कर वह लौटने लगा। 

इस बीच दिल्ली-वजीराबाद मार्ग पर कैनरा बैंक के नजदीक 4 नकाबपोश बदमाशों ने हनीफ को रोक लिया। वह कुछ समझ पाता, इसके पहले स्कूटी लूटने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर एक बदमाश ने ब्लेड से युवक की गर्दन पर वार कर दिया। तदुपरांत स्कूटी लेकर बदमाश दिल्ली की तरफ भाग गए। 

इस दौरान लहुलूहान हालत में पीड़ित तुलसी निकेतन चौकी पहुंचा। वहां पुलिस को वारदात की जानकारी दी गई। तब तक परिवार और पड़ोस के नागरिक भी वहां आ पहुंचे। आरोप है कि पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज करने में आना-कानी की। घर के बाहर से स्कूटी गायब होने की बात तहरीर में लिखकर देने का दबाव डाला गया। 

पीड़ित पक्ष का कहना है कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाए तो बदमाशों का सुराग मिल सकता है। उधर, पुलिस ने घटना के पीछे फाइनेंसर के गुर्गों का हाथ होने की आशंका से भी इंकार नहीं किया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.