Sunday, Mar 26, 2023
-->
crores of rupees cheated from students in the name of getting admission in mbbs

एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रों से ठगे करोड़ों रुपए

  • Updated on 1/4/2023

नई दिल्ली, (जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर 63 में ऑफिस खोलकर एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड अभी तक पुलिस के हाथ लगा नहीं था कि नोएडा में एक और ऐसे ही गिरोह का खुलासा हुआ है। इस गिरोह ने सेक्टर 125 में अपना ऑफिस खोलकर कई छात्रों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की है। एक पीडि़ता ने गिरोह के मास्टरमाइंड के खिलाफ थाना सेक्टर 126 में 14 लाख रुपए ठगे जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। 

पुलिस के मुताबिक दर्शिका सिंह परिवार के साथ लखनऊ के विकास नगर सेक्टर 5 में रहती है। दर्शिका ने नीट 2022 की परीक्षा दी थी। वह एमबीबीएस में दाखिले के लिए कॉलेज तलाश रही थी। इसी बीच उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने कॉल की। आरोपी ने कहा कि वह सेक्टर 125 इको टावर स्थित ट्रूथ एडवाइजर कैरियर कंसलटेंसी से बात कर रहा है। आरोपी ने कहा कि उनकी संस्था विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला कराती है। इसके एवज में कुछ पैसे लिए जाते है। आरोपी की बात सुनने के बाद पीडि़ता उसके झांसे में आ गई। इसके बाद युवती और उसके पिता ने जालसाजों के ऑफिस जाकर जय मेहता नाम के व्यक्ति से मुलाकात की। आरोप है कि जालसाज ने सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने के नाम पर पीडि़तों से 14 लाख रुपए ले लिए। जब पीडि़तों को ठगी का पता चला तो पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

पैसे लेने के बाद ऑफिस बंद कर फरार हुए ठग 
पीडि़ता ने बताया कि आरोपियों ने उनसे पैसे लेने के कुछ दिन बाद अपने मोबाइल नंबर बंद कर दिए। जब कई बार प्रयास करने पर भी आरोपियों से संपर्क नहीं हुआ तो वह सेक्टर 125 स्थित ऑफिस पहुंचे। यहां खुलासा हुआ कि जालसाज ऑफिस बंद कर फरार हो गए। तब पीडि़ता को ठगी का पता चला। पीडि़ता ने बताया कि आरोपियों ने अपनी संस्था के नाम से ही बैंक खाता खुलवा रखा था। उन्होंने उसी खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.