Friday, Jun 09, 2023
-->
custom department arrested gold smuggler from airport sohsnt

UP: जूसर में छिपाकर लाया 29 लाख का सोना, कस्टम विभाग ने किया गिरफ्तार

  • Updated on 2/9/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर कस्टम विभाग के हाथ एक बड़ी सफलता तब लगी जब जूसर में सोना तस्करी करने वाले युवक को जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। शख्स से बरामद किए गये सोने की कुल कीमत लगभग 29 लाख है। मिली जानकारी के अनुसार ये शख्स दुबई से विमान (FZ8325) में भारत आया था, जिसे चेकिंग के दौरान संदेह होने पर गिरफ्तार कर लिया गया।

बेटे ने पिता का ईमेल हैक कर मांगी दस करोड़ की रंगदारी, पढ़ें पुलिस ने कैसे किया खुलासा

15 दिन पहले ही दुबई गया था आरोपी शख्स
बता दें कि आरोपी शख्श विमान से दोपहर करीब 1.15 बजे लखनऊ को चौधरी चरण सिंह अतंर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आया था। जांच के दौरान कस्टम विभाग के अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं मिली, तभी अचानक कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा ने एक यात्री के दुबई जाने के विवरण के बारे में जानकारी एकत्रित की तो पता चला कि वह 15 दिन पहले ही दुबई गया था। 

Navy नाविक को चेन्नई से अगवा कर महाराष्ट्र में जिंदा जलाया, पिता ने लगाई इंसाफ की गुहार

जूसर के अंदर मिला सोना
कस्टम विभाग के अधिकारियों तो जब शक हुआ तो उन्होंने यात्री के पास मौजूद जूसर को खोला, जिसके अंदर लगी मोटर में बाहरी और भीतरी परत का रंग गोल्डन मिला। अधिकारियों का शक बढ़ा, तो उन्होंने उस धातु की जांच की। जांच में पता चला कि मोटर की परत में सोना लगा हुआ है। यहां अधिकारियों का शक सही साबित हुआ और सोने को निकालकर उसका वजन किया गया। सोने की परत का वजन 581 ग्राम था, जिसकी मार्केट में कीमत 29 लाख रुपए है।

नोएडा के वेव मॉल में सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़, पकड़े गए 28 युवक-युवतियां

आगे की जांच में जुटे अधिकारी
आरोपी शख्स कस्टम विभाग की नजरों में धूल झोंकने के लिए जूसर मशीन के मोटर की अंदर और बाहर की परत के बीच में रखकर लाया था। कस्टम विभाग ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  आगे की जांच के लिए अन्य कार्रवाई शुरू कर दी। इसके अलावा विभाग सोना तस्करी के संबंध में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आरोपी से पूछताछ में जुट गया है।

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.