Thursday, Mar 30, 2023
-->
daati-maharaj-rape-case-crime-branch-reached-rajasthan-after-delhi-sreach-at-shanidham

दाती महाराज की धरपकड़ के लिए दिल्ली के बाद राजस्थान में क्राइम ब्रांच

  • Updated on 6/16/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।अपनी शिष्या से दुष्कर्म करने के आरोपी शनि धाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज उर्फ मदनलाल राजस्थानी को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच अब राजस्थान पहुंच गई है।

क्राइम ब्रांच ने कल दिल्ली की साकेत कोर्ट के सर्च वारंट के आधार पर दाती महाराज के नेब सराय मंदिर की तलाशी ली थी। सूत्रों का कहना है कि यहां पुलिस को अहम सबूत मिले हैं और स्वयंभू बाबा के और ठिकानों का पता चला है। 

दलित लड़कों को निर्वस्त्र घुमाने की घटना पर अठावले गंभीर, राहुल नाराज

इसी को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान का रुख किया है। क्राइम ब्रांच ने जांच के लिए राजस्थान के सोगत रोड पुलिस स्टेशन से संपर्क साधा है। खास बात यह है कि क्राइम ब्रांच के साथ पीड़िता युवती के पिता भी मौजूद थे। बता दें कि जांच के साथ दाती महाराज को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं। 

मोदी सरकार की सीधी भर्ती योजना में भी उदित राज ने की आरक्षण की मांग

पुलिस को ऐसे दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिसके मुताबिक पीड़िता से 2016 में आश्रम छोड़ते समय एक शपथपत्र लिखवाया गया था। इसमें लिखा था, 'अगर भविष्य में किसी दबाव, लालच और उत्पीड़न के कारण दाती महाराज की आलोचना या कोई आरोप लगाया गया तो इसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार होगी।'

माकन के बाद शीला दीक्षित भी AAP पर हमलावर, बोलीं- केजरीवाल पढ़ें संविधान

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस शपथ पत्र को बतौर सबूत लिया है। पीड़िता का परिवार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक पीड़िता शानिधाम के आश्रम में 10 साल से रह रही थी। उनकी मां का निधन बचपन में ही हो गया था। परिवार के हालात खराब थे और ऐसे में दाती महाराज ने पीड़िता को अपने शरण में ले लिया। 

शुजात बुखारी के हत्यारे किसी भी सूरत में नहीं बचेंगे : हंसराज अहीर

लेकिन, इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पीड़िता ने 7 अप्रैल, 2016 को आश्रम छोड़ने का मन बना लिया। इसको लेकर शनिधाम में हड़कंप मच गया है। इसके बाद ही शपथपत्र लिखवाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया है। बता दे कि दाती महाराज और उनका संस्थान पीएम मोदी के प्रोजेक्ट 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' को अपने सेवा कार्यों में भी जोड़ता रहा है। 

क्या कमजोर दृष्टि वाले कर सकते हैं MBBS? SC का मोदी सरकार को नोटिस

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.