नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महाराष्ट्र (Maharashtra) में 50 वर्षीय उस दलित महिला (Dalit Woman) की मौत हो गई है जिसे एक व्यक्ति ने जिंदा आग लगा दी थी। अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह घटना रविवार आधी रात को सिल्लोड तहसील के अंधारी गांव में उस समय हुई थी जब महिला ने व्यक्ति को अपने घर में घुसने से रोकने की कोशिश की थी। करीब 95 प्रतिशत तक झुलसी महिला को यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गृह मंत्रालय के कर्मचारी की क्रेटा कार चोरी, चोरों ने हफ्ते भर में साफ की कई गाड़ियां
लोकसभा सदस्य ने न्याय की मांग की अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सुरेश हरबड़े ने कहा, 'उसका बुधवार रात निधन हो गया। सिल्लोड (ग्रामीण) पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी संतोष मोहिते (50) इसी गांव में रहता है और उसे मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।' इस बीच, औरंगाबाद (Aurangabad) से लोकसभा सदस्य इम्तियाज जलील ने मांग की कि मामले की त्वरित अदालत में कार्रवाई हो ताकि पीड़िता और उसके परिवार को न्याय मिल सके।
यौन शोषण में आरोपी चिन्मयानंद जमानत पर जेल से रिहा, कॉलेज में बंटी मिठाइयां
घर में घुसकर दलित महिला को जिंदा जलाया ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम (AIMIM) के नेता ने बताया कि उन्होंने संसद में मांग की कि औरंगाबाद के इस मामले और वर्धा में एक महिला को आग लगाए जाने के मामले की सुनवाई त्वरित अदालतों में की जाए। वर्धा में भी 25 वर्षीय एक शिक्षिका को उसका पीछा करने वाले एक व्यक्ति ने आग लगा दी थी जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। पुलिस ने बताया कि औरंगाबाद मामले में मोहिते ने महिला के घर में जबरन प्रवेश करने के बाद उसे आग लगा दी।
हरियाणा: खट्टर सरकार के मंत्री बोले- राम रहीम को है अंतरराष्ट्रीय संगठनों से खतरा
महिला की चीखने की आवाज से पता चला सिल्लोड (ग्रामीण) पुलिस थाना निरीक्षक किरण बिडवे ने बताया कि मौत से पहले पुलिस को दिए गए महिला के बयान के अनुसार उसने मोहिते को घर से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। उनके बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद मोहिते ने महिला को आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बाद में दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और वह फरार हो गया। महिला की चीखने की आवाज सुनने पर पास ही में रहने वाले उसके कुछ रिश्तेदार दौड़कर आए और उसे एक स्थानीय अस्पताल लेकर गए जहां से उसे औरंगाबाद शहर के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
ये कैसा प्यार : इंकार किया तो महिला टीचर को उसी के कॉलेज के सामने पैट्रोल डालकर लगा दी आग
आरोपी को 10 फरवरी तक हिरासत में रखा गया इससे पहले, हरबड़े ने बताया था कि महिला 95 फीसदी तक झुलस गई थी और उसे ऑक्सीजन सहयोग प्रणाली पर रखा गया था। अधिकारी ने बताया कि महिला विवाहित है और उसकी दो बेटियां हैं तथा वह अपने घर में अकेले रहती है। आरोपी को 10 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखा गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मध्य प्रदेश में 14 मार्च को यात्रा निकालकर गोडसे से जुड़े तथ्यों का...
केंद्रीय मंत्री गिरिराज के फिर बिगड़े बोल, कहा- न सुने अधिकारी तो...
चीन ने बढ़ाई भारत की चिंता, तिब्बत को बुलेट ट्रेन से जोड़ेगा
पामेला ड्रग जब्ती मामला: कम नहीं हो रही है भाजपा नेता राकेश सिंह की...
ब्रिगेड परेड ग्राउंड में बोले पीएम मोदी ममता दीदी ने तोड़ा बंगाल का...
तमिलनाडुः कांग्रेस को सहयोगी दल DMK ने दिये 25 सीटों पर लड़ने का ऑफर,...
बंगाल में मोदी के रैली के खिलाफ ममता ने निकाला मार्च, केंद्र सरकार पर...
कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में मिथुन चक्रवर्ती ने ली BJP की...
Afternoon Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें
रैलियां कर हिंसा बढ़ाने के बजाय टैक्स में रियायत दें ममता बनर्जी- BJP