Friday, Mar 31, 2023
-->
dawood-ibrahim-s-increased-difficulties-another-close-up-indias-hand

दाऊद इब्राहिम की बढ़ी मुश्किलें, एक और करीबी चढ़ा भारत के हत्थे

  • Updated on 1/8/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दाऊद के करीबी सहयोगी दानिश अली को भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है। अमेरिका में ड्रग तस्करी और हथियार आपूर्ति मामले में सजा पूरी होने के बाद दानिश अली को करीब 20 दिन पहले यहां प्रत्यर्पित किया गया।

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा कारणों के चलते इस बात को गुप्त रखा गया था, लेकिन अब अधिकारी दाऊद के दूसरे करीब सोहेल को भी भारत लाने की कोशिश कर रहे हैं, फिलहाल वह अमेरिका में रहता है। 

वर्चस्व की लड़ाई में गई दो दोस्तों की जान, गोलियों से भूनकर रेसलर सुशील के घर के पास फेंकी लाश

दानिश अली को सफलता पूर्वक भारत लाने के बाद अधिकारी लगातार उससे पूछताछ कर रहे हैं, जबकि सोहेल अमेरिका में है, जिसे प्रत्यर्पित करने की पूरी कोशिश की जा रही है। 

वहीं,  प्रत्यर्पित होने के बाद दानिश अली को मंबई क्राइम ब्रांच ने जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दानिश मूस रूप से दिल्ली के जामा मस्जिद का रहने वाला है।

धर्म परिवर्तन करा युवती से 3 साल तक करता रहा दुष्कर्म, 8 माह की बच्ची और पत्नी को छोड़कर हुआ फरार

उसका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। अब उसे दिल्ली स्पेशल सेल को सौंपा जाएगा, क्योंकि उसके खिलाफ दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को उम्मीद है कि दानिश अली से पूछताछ के दौरान सोहेल कास्कर और दाऊद इब्राहिम के गैंग से जुड़ी अहम जानकारी मिल सकेगी, साथ ही उनके गिरोह के अंतरराष्ट्रीय अभियानों और उनके दूसरे सहयोगियों के बारें में भी जानकारी मिल सकेगी।

मोतीनगर फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में तीन JE सस्पेंड, सहायक आयुक्त का किया तबादला

वहीं बता दें कि पिछले साल दिसंबर में दाऊद के करीबी छोटा शकील का भाई अनवर अबू धाबी से कराची के लिए उड़ान भरने आया था, जहां उसे पुलिस ने धर -दबोचा था।उसके पास से पाकिस्तान का पासपोर्ट भी बरामद किया गया था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.