नई दिल्ली/महेश चौहान। मुस्लिम लड़की से प्रेम प्रसंग के चलते राजधानी में एक और अंकित की हत्या कर दी गई। जिस अंकित की हत्या हुई है वह पेशे से टीचर है और उसे सुबह उस समय गोली मारी गई जब वह घर से अपने कोचिंग सेंटर पर जा रहा था। गोली बाइक पर सवार दो हमलावरों ने मारी थी।
गर्लफ्रेंड के अलावा आखिर वो लड़की कौन थी! जिससे आरोपी प्यार करता था। जिसने अंकित को गोली मारी थी। जिसको अंकित के बारे में सब कुछ पता था। अंकित से यह आरोपी पहले मिलकर धमकी दे चुका था। इसके बावजूद अंकित नहीं माना था। पुलिस कुछ ऐसी पहेलियों को सुलझाने में लगी है।
दिल्ली में डॉन का खौफ, रंगदारी देने से मना करने वाले कारोबारी की कार पर किया हमला
इनमें से कुछ लड़कियों के नाम सामने आ रहे हैं। जिनके बारे में पुलिस की जांच टीम ने परिवार वालों से कई बार मिलकर जानने की कोशिश की है। अंकित के हत्यारे तक पहुंचने के लिए पुलिस कुछ लड़कियों से भी पूछताछ कर रही है जो कि महेन्द्रा पार्क व जहांगीरपुरी की ही बताई जा रही हैं।
कश्मकश में है पुलिस पुलिस सूत्रों की मानें तो यह मामला उसकी गर्लफ्रेंड को लेकर नहीं बल्कि किसी दूसरी लड़की को लेकर खुल सकता है। जिसके ब्वॉयफ्रेंड ने अंकित को गोली मारी थी। इस मामले में अभी तक कोई पुलिस अधिकारी अधिकारिक रूप से बोलने को तैयार नहीं है क्योंकि जांच में परेशानी हो सकती है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो जिस तरह से अंकित को आठ से दस कदमों की दूरी से गोली मारी थी। उसको देखकर लगता है कि हत्यारे ने पहले भी गोलियां चला रखी हैं। जिसके पास पिस्टल पहले से ही रखी होगी।
पुलिस सूत्रों की मानें तो अंकित के परिवार वालों ने जिस पर शक जाहिर किया था वो वारदात के बाद से ही इलाके में ही मौजूद था। उससे पुलिस ने पूछताछ भी की है। उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी खंगाली है। जिसको दिल्ली छोड़कर जाने से मना किया है।
तैमूर नगर मामले में दिल्ली पुलिस पर गिरी गाज, SHO समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड
सीसीटीवी की फुटेज से हाथ लगे अहम सुराग पुलिस सूत्रों के मुताबिक अंकित के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाली गई है। जिसमें सामने आया है कि वह अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड से कॉल व सोशल मीडिया पर एक दिन में दो से तीन घंटे बातचीत करता था लेकिन रविवार को जिस तरह से दो संदिग्ध कॉल आई हैं। उसकी लोकेशन आदि को जांच करने पर कई अहम सुराग हासिल हुए हैं। जिनपर काम किया जा रहा है।
अभी तक डेढ़ सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है। जिसमें हजार नंबर वाली गली में लगे कुछ कैमरों की फुटेज को भी देखा गया था। कुछ कैमरों में अहम सुराग हासिल हुए हैं। जिनको लेकर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
दिल्ली का रिज क्षेत्र वन विभाग की संपत्ति नहीं, नागरिकों की है: हाई...
फरार मेहुल चोकसी की हस्तक्षेप याचिका स्वीकार करने से कोर्ट ने किया...
Movie Review: वीरता और साहस का परिचय देती है Sam Bahadur, विक्की कौशल...
किसान नेताओं के खिलाफ हरियाणा के मंत्री जेपी दलाल विवादास्पद टिप्पणी,...
सूरत में आग से प्रभावित कैमिकल फैक्टरी से 7 कर्मचारियों के शव बरामद
तेलंगाना चुनाव: जी किशन रेड्डी, कविता, अल्लू अर्जुन सहित कई हस्तियों...
सत्ता में बैठे लोग उन संस्थानों को कर रहे हैं नष्ट जिनसे भारत फला,...
ओलंपिक 2036 की दावेदारीः नरेला में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट...
मर्डर के बाद चर्चा में आया फिल्म रॉकी और रानी का बंगला रंधावा पैराडाइज
आयकर विभाग ने हिंदुजा समूह की इकाई के कार्यालयों में चलाया तलाशी...