Saturday, Sep 30, 2023
-->
dcp-arrived-for-surprise-inspection-sho-found-in-police-station-after-drinking-alcohol

औचक निरीक्षण को पहुंचे डीसीपी, शराब पीकर थाने में मिला एसएचओ

  • Updated on 4/23/2022

तत्काल प्रभाल से किया गया लाइन हाजिर
- इससे पहले भी डीसीपी कई एसएचओ पर कार्रवाई

नई दिल्ली/टीम डिजिटल

द्वारका जिले के डीसीपी ने शनिवार तडक़े औचक निरीक्षण के लिए द्वारका साउथ थाना पहुंचे, जहां उन्होंने पाया कि थाना के एसएचओ शराब पीकर थाना में ड्यूटी पर उपस्थित हैं। इसके बाद तत्काल आदेश जारी करते हुए डीसीपी ने एसएचओ को लाइन हाजिर करने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा कर दी। यह घटना शनिवार तडक़े सुबह की है। डीसीपी ने यह आदेश जारी करने के लिए खुद जिला कंट्रोल रूम को फोन कर एसएचओ बीरेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किए जाने का आदेश दिया। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार डीसीपी शंकर चौधरी को इस संबंध में काफी समय से शिकायत मिल रही थी। बताया जा रहा था कि एसएचओ ड्यूटी के दौरान शराब पीकर थाने पहुंच जाते हैं। इसके कारण थाने का माहौल बिगड़ रहा है। जहांगीरपुरी मामले को देखते हुए शुक्रवार रात जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी थाने के एसएचओ के साथ डीसीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग की थी। उसमें  बीरेंदर सिंह भी मौजूद थे। इसी दौरान ही डीसीपी को बीरेंदर सिंह के नशे में होने का संदेह हो गया था। मीटिंग खत्म होने के बाद तडक़े डीसीप औचक निरीक्षण के लिए निकले और सीधे द्वारका साउथ थाना पहुंचे। औचक निरीक्षण के दौरान एसएचओ अपने रेस्ट रूम में नशे की हालत में मिले। इसके बाद सुबह करीब 5.27 मिनट पर डीसीपी ने खुद जिला कंट्रोल रूम को फोन कर इस मामले को अनुशासन हीनता और लापरवाही मानते हुए अपने आदेश की जानकारी दी। इसके बाद इसे दिल्ली पुलिस सीसीटीएनएस में दर्ज कर संबंधित विभाग में आगे की विभागीय कार्रवाई के लिए भेज दी गई है। वहीं, द्वारका साउथ थाने में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार अरोड़ा को एसएचओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


डीसीपी पदभार संभालने के साथ ही की थी कई पर कार्रवाई

इससे पहले भी जिले के पुलिस कर्मियों के खिलाफ डीसीपी की अनुशासनात्मक कार्रवाई का डंडा चल चुका है। अपने पदभार संभालने के एक माह के अंदर ही डीसीपी ने तीन एसएचओ सहित एक दर्जन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवायी की थी। इसमें एक एसीपी के रीडर और ड्राइवर को भी निलंबित कर दिया था। उस दौरान एक एसएचओ द्वारा काम में लापरवाही पाए जाने पर 48 घंटों के लिए थाने में आने पर रोक लगा दी थी। वहीं एक एसएचओ के रेस्ट में ताला लगाए जाने के साथ ही उनकी सरकारी गाड़ी का चाबी भी रखवा लिया गया था। वहीं एक एएसआई को अपने एक साथी के साथ बात करने के दौलान जिले के एडिश्नल डीसीपी को नाम लेकर बुलाने से नाराज हो कर उसे लाइन हाजिर करने के साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी थी। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.