तत्काल प्रभाल से किया गया लाइन हाजिर - इससे पहले भी डीसीपी कई एसएचओ पर कार्रवाई
नई दिल्ली/टीम डिजिटल
द्वारका जिले के डीसीपी ने शनिवार तडक़े औचक निरीक्षण के लिए द्वारका साउथ थाना पहुंचे, जहां उन्होंने पाया कि थाना के एसएचओ शराब पीकर थाना में ड्यूटी पर उपस्थित हैं। इसके बाद तत्काल आदेश जारी करते हुए डीसीपी ने एसएचओ को लाइन हाजिर करने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा कर दी। यह घटना शनिवार तडक़े सुबह की है। डीसीपी ने यह आदेश जारी करने के लिए खुद जिला कंट्रोल रूम को फोन कर एसएचओ बीरेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किए जाने का आदेश दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार डीसीपी शंकर चौधरी को इस संबंध में काफी समय से शिकायत मिल रही थी। बताया जा रहा था कि एसएचओ ड्यूटी के दौरान शराब पीकर थाने पहुंच जाते हैं। इसके कारण थाने का माहौल बिगड़ रहा है। जहांगीरपुरी मामले को देखते हुए शुक्रवार रात जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी थाने के एसएचओ के साथ डीसीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग की थी। उसमें बीरेंदर सिंह भी मौजूद थे। इसी दौरान ही डीसीपी को बीरेंदर सिंह के नशे में होने का संदेह हो गया था। मीटिंग खत्म होने के बाद तडक़े डीसीप औचक निरीक्षण के लिए निकले और सीधे द्वारका साउथ थाना पहुंचे। औचक निरीक्षण के दौरान एसएचओ अपने रेस्ट रूम में नशे की हालत में मिले। इसके बाद सुबह करीब 5.27 मिनट पर डीसीपी ने खुद जिला कंट्रोल रूम को फोन कर इस मामले को अनुशासन हीनता और लापरवाही मानते हुए अपने आदेश की जानकारी दी। इसके बाद इसे दिल्ली पुलिस सीसीटीएनएस में दर्ज कर संबंधित विभाग में आगे की विभागीय कार्रवाई के लिए भेज दी गई है। वहीं, द्वारका साउथ थाने में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार अरोड़ा को एसएचओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डीसीपी पदभार संभालने के साथ ही की थी कई पर कार्रवाई
इससे पहले भी जिले के पुलिस कर्मियों के खिलाफ डीसीपी की अनुशासनात्मक कार्रवाई का डंडा चल चुका है। अपने पदभार संभालने के एक माह के अंदर ही डीसीपी ने तीन एसएचओ सहित एक दर्जन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवायी की थी। इसमें एक एसीपी के रीडर और ड्राइवर को भी निलंबित कर दिया था। उस दौरान एक एसएचओ द्वारा काम में लापरवाही पाए जाने पर 48 घंटों के लिए थाने में आने पर रोक लगा दी थी। वहीं एक एसएचओ के रेस्ट में ताला लगाए जाने के साथ ही उनकी सरकारी गाड़ी का चाबी भी रखवा लिया गया था। वहीं एक एएसआई को अपने एक साथी के साथ बात करने के दौलान जिले के एडिश्नल डीसीपी को नाम लेकर बुलाने से नाराज हो कर उसे लाइन हाजिर करने के साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी थी।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी