नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शुक्रवार देर रात रोहिणी सेक्टर-6 से दिल्ली महिला आयोग (DCW) व दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मिलकर जिस्मफिरोशी के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया। जिसके बारे में 20 वर्षीय एक लड़की ने आयोग में सूचना देकर मदद की गुहार लगाई थी। इस लड़की को यहां कैद करके रखा गया था जबरन जिस्मफिरोशी का धंधा उससे करवाया जा रहा था। इस दौरान पीड़िता लड़की को भी रेस्क्यू किया गया है।
सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- वो देश का मुंह बंद रखना चाहते हैं.....
3 दिन कराई गई जिस्मफिरोशी लड़की का कहना है कि वो एक व्यक्ति के झांसे में आ गई जो उसे शॉर्टकट पैसा कमाने वाली नौकरी दिलवाने के नाम पर 25 अगस्त को रोहिणी ले आया। यहां उससे 3 दिन जिस्मफिरोशी करवाई गई और मना करने पर धमकाया गया व घर को लॉक कर दिया गया।
कल देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपेरशन में रोहिणी इलाके से हमने एक 20 वर्षीय लड़की को एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट से मुक्ति दिलवाई। लड़की को 25 अगस्त को अच्छी नौकरी का लालच देकर ज़बरन जिस्मफरोशी में धकेला गया। पुलिस के साथ मिलकर रात को रेस्क्यू कर मामले में FIR दर्ज करवाई है। — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 29, 2020
कल देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपेरशन में रोहिणी इलाके से हमने एक 20 वर्षीय लड़की को एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट से मुक्ति दिलवाई। लड़की को 25 अगस्त को अच्छी नौकरी का लालच देकर ज़बरन जिस्मफरोशी में धकेला गया। पुलिस के साथ मिलकर रात को रेस्क्यू कर मामले में FIR दर्ज करवाई है।
दिल्लीवासियों के लिए फिर बढ़ी टेंशन, 24 घंटे में आए 1900 से अधिक कोरोना केस
ऐसे किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ आयोग के सामने लड़की ने बताया कि यहां दिन में कई कस्टमर आते थे और जिस्मफिरोशी का धंधा खुलेआम चलता है। सूचना मिलने पर आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) व सदस्या किरण नेगी ने एक टीम देर रात गठित की जो पुलिस के साथ दिए गए पते पर पहुंची। घर के अंदर टीम ने पाया कि पीड़िता के अलावा 2 महिलाएं, मुख्य आरोपी और कुछ कस्टमर भी थे। मुख्य आरोपी जितेश एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया और टीम को अंदर आते देख वो पीछे के दरवाजे से भाग खड़ा हुआ। उन दोनों के साथ एक और महिला ने भी भागने का प्रयास किया जोकि नाकाम रहा।
Unlock 4: Delhi-NCR के लोगों को मिली बड़ी राहत, 7 सितंबर से शर्तों के साथ चलेगी मेट्रो
आरोपियों ने कबूला गुनाह महिला ने बताया कि वो जितेश की पार्टनर है और उसने कबूला की दोनों मिलकर वहां जिस्मफरोशी का काम करवाते हैं। मौके से कॉल करके शिकायत करने वाली पीड़िता को रेस्क्यू करवाया गया और घर में मौजूद सभी व्यक्तियों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पुलिस के सामने दिए गए बयान में पीड़िता ने बताया किस प्रकार उसे धोखे से घर मे लाकर जिस्मफरोशी में धकेलने का प्रयास किया।
'Unlock 4' की गाइडलाइंस जारी, 7 सितंबर से देशभर में चलेगी मेट्रो, जानें क्या-क्या खुलेगा...
कई धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मामला पुलिस ने आरोपी जितेश की पार्टनर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आईटीपीए सेक्शन 3/4/5/6 और आईपीसी सेक्शन 343/506/509/34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मुख्य आरोपी जितेश को भी तलाश रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कार्यवाई के बाद पीड़िता को सुरक्षित उसके घर वापिस पहुंचा दिया गया है।
गृह मंत्री अमित शाह की सेहत में आया सुधार, जल्द मिल सकती है AIIMS से छुट्टी
हर कोने में चल रहा स्पा सेक्स रैकेट आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा कि राजधानी दिल्ली (Delhi) के हर कोने में स्पा सेक्स रैकेट चल रहे हैं, हमने जब एक्शन लिया तो पूरी दिल्ली में खलबली मच गई। लडकियों को पैसों का लालच देकर जिस्मफिरोशी में धकेल दिया जाता है। हमारी टीम ने इस मामले में सक्रियता और बहादुरी दिखाते हुए देर रात पुलिस के साथ इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया और लड़की को सेक्स रैकेट से मुक्ति दिलवाकर सुरक्षित घर पहुंचाया।
देश भर में मनाई गई रामनवमी, मप्र में 11 लोगों की मौत, बंगाल व...
जर्मनी ने राहुल की लोकसभा से अयोग्यता पर ‘संज्ञान लिया', भाजपा और...
पूर्व लोकसेवकों ने खुले पत्र में न्यायपालिका पर कानून मंत्री रीजीजू...
क्रेडाई का रिजर्व बैंक से अनुरोध, रेपो दर में और वृद्धि न की जाए
अडाणी समूह ने तीन-चार साल में 23 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने की...
एलजी सक्सेना ने किसानों को मुफ्त बिजली बंद करने का प्रस्ताव तैयार...
ललित मोदी पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- अब पीएम मोदी के बचाव में सामने...
मालेगांव विस्फोट: लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित को आरोपमुक्त करने संबंधी...
AAP ने देश भर में शुरू किया ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर अभियान
मोदी ‘सरनेम' विवाद : ललित मोदी ने दी राहुल गांधी पर ब्रिटेन में...