नई दिल्ली, टीम डिजीटल/ ग्रेटर नोएडा के घोड़ी गांव के पास सड़क के किनारे विप्रो कंपनी के साफ्टवेयर इंजीनियर कर युवक का शव कार में मिला। मृतक के शरीर पर ब्लेड़ के कई वार के निशान थे। उसकी हाथ की एक नस कटी हुई थी और एक हाथ में ब्लेड फंसा हुआ था। इसी आधार पर पर पुलिस ने युवक की मौत को आत्महत्या बताया है जबकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार सुबह इंजीनियर कार की सर्विस करने के लिए घर से निकाला था। जो कि पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में था।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार स्टेलर हाउसिंग सोसायटी निवासी जितेन्द्र कुमार विप्रो कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर था। शुक्रवार की सुबह अपनी गाड़ी की सर्विस करवाने के लिए निकला था। लेकिन काफी समय बाद तक जितेंद्र कुमार वापस घर नहीं लौटा। घर वालों ने जितेंद्र को कॉल किया, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था। इस पर परिवार को कुछ अनहोनी की आशंका जाहिर हुई और मामले की जानकारी पुलिस को भी दी। पुलिस ने जितेंद्र के मोबाइल को सर्विलांस पर लेकर उसकी लोकशन खंगाली। जिसमें पता चला रहा था कि जितेंद्र का मोबाइल ग्रेटर नोएडा के घोड़ी गांव के पास गैलेक्सी गोल चक्कर म्यू-1 मेन रोड के किनारे है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर जितेंद्र गाड़ी में ड्राइविंग सीट पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। व्यक्ति के शरीर पर कई स्थानों पर ब्लेड से वार किया गया। जितेन्द्र के एक हाथ में ब्लेड फंसा हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को कार में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
आदित्य एल-1 मिशन को लेकर आया बड़ा अपडेट, चालू हुआ ये खास डिवाइस
क्या फिर CM बनेंगे, पूछने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा- BJP जिंदाबाद
जोधपुर की गाय के विशेष घी से होगी रामलला की पहली आरती
IND vs AUS T20: आस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा, भारत ने जीता सीरीज
'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
राज्यसभा से निलंबन: सुप्रीम कोर्ट में राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई...
जैसे मोदी ने 2014 में किया, उसी तर्ज पर राजनीतिक एजेंडा तय कर रहे हैं...
दानिश अली की स्पीकर से अपील - मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश,...
सुप्रीम कोर्ट में गांधी परिवार के आयकर आकलन मामले की सुनवाई स्थगित
भगोड़े गुरु नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश कैलासा को लेकर पराग्वे...