Sunday, Sep 24, 2023
-->
Dead body of young man on track, train stopped 2 times, deceased not identified

ट्रैक पर युवक का शव, 2 बार रूकी ट्रेन, मृतक की शिनाख्त नहीं

  • Updated on 12/3/2021

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। रेल ट्रैक पर युवक का शव पड़ा होने के कारण ट्रेन को रोकना पड़ गया। लगभग 55 मिनट तक ट्रेन आगे नहीं बढ़ पाई। बाद में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रारंभिक जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तब जाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। जनपद गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में यह मामला वीरवार की रात प्रकाश में आया। पुलिस को गत रात सूचना मिली थी कि मसूरी गंगनहर रेलवे पुल पर किसी युवक का शव पड़ा है।

पुलिस ने बताया कि नूर पब्लिक स्कूल के सामने दिल्ली से हापुड़ जाने के रेल ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में शव पड़ा मिला। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। इस बीच वहां से पदमावत एक्सप्रेस को गुजरना था। यह ट्रेन दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने को रवाना हुई थी। ट्रेन को रात करीब 8 बजकर 54 मिनट पर डासना रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया था। रात 9 बजकर 14 मिनट तक यह ट्रेन रूकी रही। इस दरम्यान रेलवे कर्मचारियों ने शव की तलाश शुरू की, मगर उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद ट्रेन को डासना स्टेशन से रवाना कर दिया गया, मगर ट्रैक पर शव नजर आने पर चालक ने घटनास्थल से कुछ पहले ट्रेन रोक दी।

इसके चलते ट्रेन को डासना स्टेशन से गंगनहर पुल तक 2 बार रूकना पड़ा। मसूरी पुलिस का कहना है कि मृतक के पास से शिनाख्त संबंधी कोई दस्तावेज बरामद नहीं हो पाया। शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। उधर, युवक को लूटपाट के बाद ट्रेन से फेंक दिए जाने का अंदेशा भी जाहिर किया गया है। जबकि पुलिस का कहना है कि विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर विवेचना की जा रही है। वैसे पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से युवक की मौत के संदर्भ में अह्म जानकारी मिलने की उम्मीद की जा रही है।
 

comments

.
.
.
.
.