नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजस्थान के चुरू जिले से यह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने चोरी के आरोप में एक शख्स को पकड़ा और पुलिस कस्टडी में उसको यातना दी गई जिसमें उसकी मौत हो गई है। वहीं मर्तक व्यक्ति की भाभी का थाने में ही गैंगरेप हुआ, आंखें फोड़ी और नाखून खींच दिए गए है। पीड़िता का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधिकारियों ने एसपी से लेकर नीचे तक के पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है।
साक्षी-अजितेश के साथ हाईकोर्ट में मारपीट! इलाहाबाद HC ने दिया ये आदेश
चुरू जिले के सरदारशहर तहसील के पुलिस थाने में बीते शनिवार देर रात को चोरी के मामले में पुलिस हिरासत में लिए गए दलित युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। तीन दिन पहले चोरी के छह महीने पुराने मामले में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था।
असम और नेपाल सहित बिहार में बाढ़ का कहर, 50 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
पुलिस ने जबरदस्ती किया शव का अंतिम संस्कार मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस हिरासत में ही नेमीचंद की मौत हो गई थी। न्यायिक मजिस्ट्रेट की जांच पर नेमीचंद के परिजन माने और रात को 10 बजे पुलिस ने जबरदस्ती शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया जबकि हिंदू रीति रिवाज के अनुसार रात 10 बजे के बाद कभी भी अंतिम संस्कार नहीं किया जाता है।
नैनीताल में भयंकर तूफान से सामान्य जनजीवन प्रभावित
भाभी को भी रखा पुलिस हिरासत में पुलिस ने पूरे मामले में मृतक की भाभी को भी पुलिस हिरासत में रखा और बर्बरता पूर्ण मारपीट की गई लेकिन तत्काल थानाधिकारी रणवीर सिंह ने पीड़ित महिला को हिरासत लेने की बात से साफ इंकार कर दिया है। जिसके बाद से ही पीड़ित महिला गायब चल रही थी। मामले में 10 तारीख को चूरू बीकानेर आईजी जोन जब सरदार शहर का दौरा करने आए तो पीड़ित महिला के ससुर ने आईजी को ज्ञापन देकर महिला के गायब होने की बात कही गई। इसके बाद अगले दिन महिला घर पहुंच गई जिसकी गंभीर स्थिति थी।
धोनी थामेंगे #BJP का दामन!, जेपी नड्डा ने दिया बड़ा बयान
तीन दिन तक बांधकर व लटकाकर पीटा ग्रामीणों ने महिला को जयपुर अस्पताल में भर्ती कराया। अब इस मामले में महिला ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती पीड़िता ने पुलिस को पत्र देकर आरोप लगाया कि चोरी के आरोप में सरदारशहर थाना पुलिस उसके देवर और उसे उठाकर ले गई। थाने में शराब पीकर पांच-छह पुलिसकर्मी मेरे साथ मारपीट करते थे। पुलिस वालों ने तीन दिन तक बांधकर व लटकाकर पीटा। पैरों के नाखून खींचकर उखाड़ डाले और आंख भी फोड़ दी।
लखनऊ : रोडवेज बस और स्कूल वैन में टक्कर, कई बच्चे घायल
थानाधिकारी सहित 8 पुलिसकर्मियों ने किया दुष्कर्म थानाधिकारी सहित 8 पुलिसकर्मियों ने मेरे साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने एसएमएस अस्पताल परिसर में बने थाने में यह पत्र सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिला के इन बयानों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
#SakshiMishra मामले में बड़ा खुलासाः दूसरी लड़की से भी की थी अजितेश ने सगाई
सीआईडी सीबी के सीआई एसडी संतरा मीणा की रिपोर्ट के आधार पर सरदारशहर थाने में धारा 376 (डी), 376 (2)(ए), 323, 343, 143 आईपीसी व 3 (2) (वी) व 3 (2)(वी)(ए), 3(1) (डब्ल्यू), एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...