नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्रयागराज के दुबावल गांव के एक घर में के शौचालय में भीषण विस्फोट हुआ जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक को गंभीर हालत के चलते एसआरएन (SRN) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह विस्फोट शौचालय में छिपाकर रखे गए बारूद में हुआ। बारूद किसने और क्यों रखा, इस बारे में देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका था। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दुबावल गांव निवासी शिवपूजन बिंद सब्जियों की खेती करता है। मंगलवार सुबह वह गंगा कछार स्थित अपनी फसल देखने गया था। जबकि उसकी पत्नी गीता अपने मायके गई थी। उसके चार बच्चों में तीसरे नंबर का विजयशंकर (5) भाई-बहनों व पड़ोस के दो बच्चों सोनम(5) पुत्री राजेश व आयुष (6) पुत्र संजय बिंद के साथ करीब 12 बजे घर के पास ही खेल रहा था।
खेलते-खेलते तीनों घर के बाहर स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय में पहुंच गए। अचानक वहां भीषण विस्फोट हुआ जिसकी चपेट में आने से तीनों छिटककर दूर जा गिरे। इसमें सोनम के चेहरे और विजयशंकर के पेट व हाथ के चीथड़े उड़ गए थे। उधर, आयुष भी गंभीर हालत में पड़ा तड़प रहा था। मौके पर पहुंचे आसपास के लोग बच्चों को लेकर सीएचसी (CHC) पहुंचे जहां सोनम को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं विजयशंकर व आयुष को गंभीर हाल में एसआरएन रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां पहुंचने तक विजयशंकर की भी म्रत्यु हो गई। आयुष को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उधर सूचना पर एसपी गंगापार, सीओ फूलपुर मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम व बीडीडीएस को भी बुलाया गया।
जांच के दौरान शौचालय के आसपास भारी मात्रा में रिपिट, छर्रे, साइकिल की चेन के टुकड़े आदि मिले। अफसरों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यही लग रहा है कि शौचालय में छिपाकर बारूद व बम बनाने का सामान रखा गया था।
एसपी गंगापार नरेंद्रप्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। यह जरूर है कि शौचालय में भारी मात्रा में विस्फोटक रखा था। जो खेलते वक्त बच्चों के हाथ लग गया और अचानक इसमें विस्फोट हो गया। जांच पड़ताल की जा रही है।
आमिर खान फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से अपना नया लुक जनवरी में करेंगे...
जामिया हिंसा: इंडिया गेट पर प्रियंका गांधी का धरना, बोलीं- ये देश के...
chhapaak के ट्रेलर पर मेघा गुलजार बोलीं- "हम बेहद उत्साहित हैं और...
जामिया हिंसाः बेकाबू छात्रों ने मीडियाकर्मियों से भी की मारपीट, दो...
Crime Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें जुर्म की बड़ी वारदातें, जिन्होंने...
अयोध्या मामले पर अमित शाह का बड़ा दावा, चार महीने में बनेगा आसमान...
यमुना विकास प्राधिकरण: भूमि घोटाले में दूसरी बड़ी गिरफ्तारी, 126...
Delhi Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की बड़ी खबरें
उन्नाव कांड: BJP विधायक सेंगर दोषी करार, लड़की का अपहरण कर किया था...
जामिया हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने दी ये सफाई, कहा- क्राइम ब्रांच...