Monday, Oct 02, 2023
-->
declared-miscreant-who-fired-at-security-guards-caught-with-accomplice

सुरक्षा गार्डो पर गोली चलाने वाला घोषित बदमाश साथी के साथ पकड़ा  

  • Updated on 4/7/2023

  
नई दिल्ली। टीम डिजिटल। नरेला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में स्थित डीडीए फ्लैट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्डों पर गोली चलाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  आरोपियों के कब्जे से पिस्टल,कारतूस,कारतूस का खोल,लूटा हुआ फोन,वायर कटर और पानी के नल व बिजली के तार बरामद किये हैं। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते बुधवार को नरेला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को पॉकेट-6 और पॉकेट-3, सेक्टर जी-2 में सुरक्षा गार्डों पर गोली चलाने की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सुपरवाइजर ने बताया कि खाली फ्लैट से कुछ आवाज आ रही थी। जब वे खाली पड़े फ्लैट के अंदर जा रहे थे।

चार लडक़ों को चोरी करते देखा। जिनको पकडऩे की कोशिश की। बदमाशों ने पिस्टल निकाल ली और गोली मारने की धमकी दी। डराने के लिये उन्होंने गोली भी चलाई। शोर मचाने पर बदमाश मौके पर से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया। इंस्पेक्टर राजेश कुमार की देखरेख में पुलिस टीम को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया। हयूमैन सॉर्से की सहायता से एक पुख्ता सूचना पर हसन उर्फ मंगल और सुमन को जे जे कॉलोनी बवाना से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि हसन उर्फ मंगल घोषित बदमाश है।

उनके कब्जे से वारदात में आया सामान जब्त किया। हसन 26 जबकि सुमन एक वारदात में शामिल रहा है। दोनों ड्रग्स का सेवन करने के लिये वारदातों को अंजाम दिया करते हैं। दोनों आरोपी वारदात में आए सामान को कहां और किसको बेचा करते हैं। आरोपियों से पूछताछ कर उनको भी पकडऩे की कोशिश की जा रही है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.