नई दिल्ली। टीम डिजिटल। नरेला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में स्थित डीडीए फ्लैट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्डों पर गोली चलाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पिस्टल,कारतूस,कारतूस का खोल,लूटा हुआ फोन,वायर कटर और पानी के नल व बिजली के तार बरामद किये हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते बुधवार को नरेला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को पॉकेट-6 और पॉकेट-3, सेक्टर जी-2 में सुरक्षा गार्डों पर गोली चलाने की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सुपरवाइजर ने बताया कि खाली फ्लैट से कुछ आवाज आ रही थी। जब वे खाली पड़े फ्लैट के अंदर जा रहे थे।
चार लडक़ों को चोरी करते देखा। जिनको पकडऩे की कोशिश की। बदमाशों ने पिस्टल निकाल ली और गोली मारने की धमकी दी। डराने के लिये उन्होंने गोली भी चलाई। शोर मचाने पर बदमाश मौके पर से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया। इंस्पेक्टर राजेश कुमार की देखरेख में पुलिस टीम को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया। हयूमैन सॉर्से की सहायता से एक पुख्ता सूचना पर हसन उर्फ मंगल और सुमन को जे जे कॉलोनी बवाना से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि हसन उर्फ मंगल घोषित बदमाश है।
उनके कब्जे से वारदात में आया सामान जब्त किया। हसन 26 जबकि सुमन एक वारदात में शामिल रहा है। दोनों ड्रग्स का सेवन करने के लिये वारदातों को अंजाम दिया करते हैं। दोनों आरोपी वारदात में आए सामान को कहां और किसको बेचा करते हैं। आरोपियों से पूछताछ कर उनको भी पकडऩे की कोशिश की जा रही है।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था