Wednesday, Dec 06, 2023
-->
delhi airport gets best skytrax award in south asia

दिल्ली एयरपोर्ट को मिला दक्षिण एशिया का सर्वश्रेष्ठ स्काईट्रैक्स अवार्ड

  • Updated on 3/16/2023

 विश्व के 50 शीर्ष एयरपोर्ट में नंबर वन, लगातार पांचवीं बार मिला यह अवार्ड
- दिल्ली एयरपोर्ट को किया गया  4-स्टार रेटिंग से सम्मानित
नई दिल्ली, 16 मार्च (नवोदय टाइम्स):


दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) ने लगातार पांचवीं बार भारत और दक्षिण एशिया के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट अवार्ड से नवाजा गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट को  4-स्टार रेटिंग देकर सम्मानित किया गया है। आईजीआई एयरपोर्ट इस अवार्ड के लिए स्काईट्रैक्स द्वारा चयनित किया गया है। इसके साथ ही आईजीआई भारत का एकमात्र एयरपोर्ट है, जो विश्व के 50 शीर्ष एयरपोर्ट में शामिल होने के साथ ही 36 वें स्थान पर पहुंच गया है।
आईजीआई एयरपोर्ट का संचालन करने वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस अवार्ड के चयन के लिए साउथ एशिया के करीब 100 एयरपोर्ट्स पर आने वाले यात्रियों के बीच एयरपोर्ट पर मिलने वाले ग्राहक सेवा और सुविधाओं का स्काईट्रैक्स द्वारा सर्वे किया गया था। इसमें यात्रियों को चेक-इन, आगमन, स्थानान्तरण, खरीदारी, सुरक्षा और आप्रवासन से गेट पर प्रस्थान के माध्यम से संबंधित ग्राहक संतुष्टि की प्रश्नावली दी गई थी। यह सर्वे काम साल 2022 के अगस्त से मार्च 2023 तक चला था। इससे मिले परिणाम के आधार पर दिल्ली एयरपोर्ट का चयन किया गया है।
गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले ही आईजीआई एयरपोर्ट ने एशिया पैसिफिक के बेस्ट एयरपोर्ट का खिताब हासिल किया था। सीईओ-डायल विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा है कि यह स्काईट्रैक्स द्वारा की गई प्रशंसा डायल की बेहतरी की दिशा में लगातार काम करने की प्रतिबद्धता को पुष्ट करती है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.