दिल्ली एयरपोर्ट 2021 में कार्गो संचालन में देश में नंबर वन
- साल 2021 में 9.3 लाख मीट्रिक टन सामानों का किया संचालन
नई दिल्ली/टीम डिजिटल।
आईजीआई एयरपोर्ट देश के अन्य एयरपोर्ट के मुकाबले अन्य छेत्रों की तरह ही कार्गो संचालन के छेत्र में भी नंबर वन बनी हुई है। साल 2021 में 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक आईजीआई एयरपोर्ट कार्गो ने रिकॉर्ड कुल 9.3 लाख मीट्रिक टन कार्गो का सफलतापूर्वक संचालन किया है। जोकि 2020 के मुकाबले 27 फीसदी अधिक है। इसका एक बड़ा कारण पिछले साल महामारी के दौरान स्वस्थ कार्गो में वृद्धि का होना भी है।
आईजीआई एयरपोर्ट ऑपरेटर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के अनुसार संचालित किए गए कुल 9.3 लाख मीट्रिक टन कार्गो में से 3.3 लाख मीट्रिक टन घरेलू कार्गो और 6 लाख मीट्रिक टन इंटरनेशनल कार्गो थे। दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा संचालित प्रमुख उत्पाद श्रेणियों में रेडीमेड परिधान (आरएमजी), इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, फार्मास्यूटिकल्स, चिकित्सा आपूर्ति, ऑटोमोबाइल व मशीन के पार्ट्स शामिल हैं।
आईजीआई देश का सबसे बड़ा और व्यस्ततम एयरपोर्ट है। यह देश का एकमात्र एयरपोर्ट है जहां से साल 2019 में 10 लाख मीट्रिक टन से अधिक के कार्गो का संचालन हुआ था, जो भारत के कुल एयर कार्गो का लगभग 30 प्रतिशत है। साल 2021 में, दिल्ली एयरपोर्ट ने 25,000 से अधिक कार्गो उड़ानों का संचालन किया, जबकि 2019 में यह आंकड़ा करीब 9,900 था।
महामारी के दौरान प्रमुख केंद्र बनाया गया था आईजीआई
महामारी के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिल्ली एयरपोर्ट को कोविड-19 राहत सामग्रियों के वितरण के लिए प्रमुख केंद्र बनाया था। यहां से लगभग 2,000 मीट्रिक टन कोविड-19 राहत कार्गो के साथ 150 से अधिक कार्गो राहत उड़ानों का संचालन किया गया था। इसमें सूट, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सहित 38 मिलियन से अधिक पीपीई व चिकित्सा सामग्री जैसे तापमान गण, दस्ताने, आदि शामिल थे। इसके साथ ही यहां से 24 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 राहत सामग्री के सुचारू रूप से पहुंचाया गया। इससे 60 हजार से अधिक अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं - डॉक्टर, नर्सऔर सुरक्षा कर्मी लाभान्वित हुए। यही नहीं अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन 2019 में 71 से बढ़कर 87 गंतव्यों तक पहुंच गए। विदेह कुमार जयपुरियार, सीईओ-डायल ने बताया कि हवाईअड्डे के मजबूत अंतरराष्ट्रीय स्तर के कारण यह संभव हुआ।
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने की हाई कोर्ट के 6 न्यायाधीशों के...
महबूबा ने जम्मू कश्मीर प्रशासन से लगाई मारी गई टीवी अभिनेत्री के...
हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला को आय से अधिक संपत्ति मामले में...
Drugs on cruise case: आर्यन खान को NCB की क्लीन चिट, नहीं मिला कोई...
फारूक अब्दुल्ला को ED का समन, NC का बीजेपी पर वार- 'कीमत विपक्ष...
ड्रोन महोत्सव में बोले PM मोदी- 2014 से पहले के शासन में प्रौद्योगिकी...
J&K: TV एक्ट्रेस की हत्या में शामिल दो आतंकी सहित चार को सुरक्षा बलों...
गोवाः ईसाई धर्म अपनाने का लालच देने वाला पादरी और उसकी पत्नी गिरफ्तार
कुत्ते की सैर के लिए खिलाड़ियों से स्टेडियम खाली कराने वाले IAS...
अब अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा, ASI से सर्वेक्षण की...