Tuesday, May 30, 2023
-->
delhi-court-sent-jun-student-umar-khalid-attackers-darvesh-shahpur-naveen-dalal-to-custody

#JNU छात्र उमर खालिद के हमलावरों को कोर्ट ने लंबी रिमांड पर भेजा

  • Updated on 8/23/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के छात्र नेता उमर खालिद पर पिछले दिनों हमला करने वाले दोनों आरोपियों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों आरोपियों को आज पेशी के दौरान कोर्ट ने 6 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी: कांग्रेस के आरोपों पर SC ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

उमा भारती के निजी सुरक्षा अधिकारी ने किया सुसाइड, जांच शुरू

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने दो दिन पहले ही दोनों आरोपी नवीन दयाल और दरवेश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए अपने गुनाह को कबूल किया था। नवीन और दरवेश हरियाणा के निवासी हैं। दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर उमर खालिद पर फायरिंग की गई थी। हालांकि इस हमले में वह बाल-बाल बच गए थे। 

नौकरियों में आरक्षण को लेकर जाट फिर सक्रिय, सकते में हरियाणा सरकार

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि दरवेश ठाकुर फेसबुक पर उमर खालिद को फॉलो करता था। फेसबुक से ही उसे मालूम चला था कि कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में उमर खालिद एक कार्यक्रम में शरीक होने वाला है। इसे के मद्देनजर दरवेश ने नवीन के साथ मिलकर हमले करने की साजिश रची। दोनों ही आरोपी मौके पर मौजूद थे। 

मुजफ्फरपुर यौन शोषण मामला : हाई कोर्ट ने CBI को लगाई जमकर फटकार

पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि दोनों ने कार्यक्रम में खलल डालना चाहते थे। उनका इरादा हमला करने का नहीं था। रिवॉल्वर रखने वाले नवीन का कांस्टीट्यूशन क्लब के बाहर उमर खालिद से झगड़ा हो गया। इसी दौरान फायरिंग भी हो गई। बता दें कि यह वारदात 13 अगस्त की है। 

राम मंदिर पर शिवसेना ने दिखाए तेवर, उद्धव से मिले मुरली मनोहर जोशी

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.