नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली में 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। हिंसा के बाद से ही पुलिस लगातार सिद्धू की तलाश में थी। उसके ऊपर 1 लाख का इनाम भी रखा गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार तड़के ही सिद्धू को पंजाब के जिरकपुर से हिरासत में ले लिया है।
दीप सिद्धू को लेकर पुलिस का खुलासा, विदेश में बैठी महिला कर रही है मदद
Delhi Police have arrested Deep Sidhu, an accused in 26th January violence case. (Picture taken after arrest; source: Delhi Police) pic.twitter.com/RBLYbrGfik — ANI (@ANI) February 9, 2021
Delhi Police have arrested Deep Sidhu, an accused in 26th January violence case. (Picture taken after arrest; source: Delhi Police) pic.twitter.com/RBLYbrGfik
15 दिन बाद पुलिस के हाथ लगा दीप सिद्धू बता दें कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के आरोपी पंजाब के एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की पुलिस को बीते 15 दिन से तलाश थी, सिद्धू लगातार पुलिस के चकमा देकर सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर रहा था। बीते 3 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने फरार चल रहे एक्टर सिद्धू की जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की थी।
केजरीवाल बोले- लापता किसानों का पता लगाने में करेंगे पूरी मदद, 115 नामों की सूची जारी
सिद्धू के अलावा इन आरोपियों के नाम भी शामिल दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू के अलावा, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को 1 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की, इसके अलावा जाजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह (गिरफ्तार) और इकबाल सिंह की जानकारी देने वाले को भी 50-50 हजार रुपये दिने की घोषणा की है।
दीप सिद्धू ने अपने नए वीडियो में सनी देओल पर लगाया लोगों को धोखा देने का आरोप
दीप सिद्धू ने मांगा था वक्त इससे पहले लाल किले पर धार्मिक झंडा लगाने के मामले में आरोपी सिद्धू ने इसे पूरे मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए एक वीडिये संदेश के जरिए पुलिस से कुछ समय मांगा, साथ ही कहा कि उसके बाद वो खुद जांच में शामिल हो जाएगा। सिद्धू फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, 'मेरे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है और लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है। पहले तो मैं यह संदेश देना चाहता हूं कि मैं जांच में शामिल होऊंगा।' सिद्धू ने कहा कि सच्चाई सामने लाने के लिए उन्हें कुछ वक्त चाहिए।
लाल किला कांड : दीप सिद्धू ने जांच में शामिल होने के लिए मांगा वक्त, कहा- जुटा रहा हूं सबूत
मैंने कुछ गलत नहीं किया है- सिद्धू सिद्धू ने इससे पहले एक वीडियो जारी कर कहा,'क्योंकि गलत सूचना फैलाई गई हैं और वह जनता को गुमराह कर रही हैं। इसलिए मुझे सच्चाई सामने लाने के लिए कुछ वक्त चाहिए और उसके बाद मैं जांच में शामिल होऊंगा।' वीडियो में कहा गया, 'जांच एजेंसियों से मेरा अनुरोध है, जब मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, तो मैं क्यों भागूंगा और क्यों डरूंगा। मुझे भय नहीं है। मैंने कुछ गलत नहीं किया है और यह सामने आ जाएगा।' सिद्धू ने जांच एजेंसियों और पुलिस विभाग से कहा है कि वह दो दिन में उनके सामने पेश होंगे। उन्होंने कहा, 'जिस प्रकार की अफवाहें फैलाई जा रही हैं वह तथ्यों पर आधारित नहीं हैं। मुझे तथ्यों पर आधारित सच्चाई सामने लाने के लिए दो दिन चाहिए और मैं सारे साक्ष्य और सबूत एकत्र करूंगा।'
आरोपी सुखदेव सिंह भी गिरफ्तार वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने बीते रविवार को लाल किला उपद्रव मामले में 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी सुखदेव सिंह (Sukhdev singh) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने करीब 100 किलोमीटर से अधिक दूरी तक पीछा कर सुखदेव को हिरासत में लिया है। फिलहाल आरोपी को पुलिस दिल्ली ले आई है।
दिल्ली पुलिस लाल किला उपद्रव के बाद से ही आरोपियों की तलाश में जुट हुई है। यहां हर छोटी बड़ी गतविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे में पुलिस को इनपुट मिला कि लाल किला उपद्रव मामले में आरोपी सुखदेव सिंह की लोकेशन करनाल में है। जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई, और बिना किसी देरी के क्राइम ब्रांच की एसआईटी टीम सुखदेव सिंह के निजी निवास पर पहुंच गई, लेकिन सुखदेव को पुलिस के आने की भनक लग गई, और मौके से फरार हो गया।
दिल्ली पुलिस ने 24 लोगों की निकाली फोटो दरअसल, पुलिस इन दिनों लगातार आरोपियों की पहचान कर धर पकड़ कर रही है। इससे पहले पुलिस ने 26 जनवरी को बुराड़ी इलाके में हुए उपद्रव में शामिल 24 आरोपियों की तस्वीर जारी की। ट्रैक्टर रैली के दौरान ट्रैक्टर पर सवार लोग निर्धारित रूट की बजाय सिंघु बॉर्डर से मुकरबा चौक पर उपद्रव काटते हुए बाहरी रिंग रोड पर होते हुए बुराडी फ्लाईओवर पर पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर तोड़ फोड़ की और बड़ी तादात में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। ऐसे में अब दिल्ली पुलिस ने ऐसे 24 लोगों को चिन्हिंत कर लिया है।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' के खिलाफ विपक्षी दलों की...
राहुल को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम पर दागा सवाल- नरेन्द्र मोदी जी...
राहुल को अयोग्य ठहराना, भाजपा का महंगाई व उद्योगपति मित्रों से ध्यान...
लोकसभा के लिए अयोग्य होने के बाद राहुल गांधी को खाली करना पड़ सकता है...
मोदी सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट...
राहुल गांधी को लोकसभा के लिए अयोग्य करार देने को लेकर ममता ने मोदी...
राहुल गांधी बोले- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत...
मोदी के नेतृत्व में देश को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है: केजरीवाल
Video: घर से निकली Pradeep Sarkar की अर्थी, दीपिका-रानी सहित आखिरी...
दीपिका पादुकोण ने Ranveer को किया इग्नोर और ना पकड़ा हाथ, फैंस बोले...