Saturday, Sep 30, 2023
-->
Delhi liquor scam Sisodia name in ED chargesheet

दिल्ली शराब घोटाला: ईडी की चार्जशीट में सिसोदिया का नाम

  • Updated on 5/4/2023

 दिल्ली शराब घोटाला: ईडी की चार्जशीट में सिसोदिया का नाम
 

नई दिल्ली, पंकज वशिष्ठ: दिल्ली शराब घोटाले के ईडी केस में पहली बार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम चार्जशीट में आया है। वीरवार को ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में 2000 पन्नों का सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर किया है। ईडी की यह तीसरी चार्जशीट है, जबकि, ऐसी पहली चार्जशीट है जिसमें मनीष सिसोदिया का नाम आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है।

इससे पहले ईडी अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, आबकारी नीति मामले के मनी लॉड्रिंग केस में मनीष सिसोदिया 29 वें आरोपी हैं, इससे पहले उनके खिलाफ  सीबीआई अपनी चार्जशीट दायर कर चुकी है।

28 अप्रैल को ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी केस में सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज किया था, इसके खिलाफ  सिसोदिया ने वीरवार को ही दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में सिसोदिया ने नियमित और अंतरिम जमानत दोनों की मांग की है। इस पर अदालत ने एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट दायर करने को कहा है। जमानत पर अगली सुनवाई 11 मई को होगी

सिसोदिया पर ईडी ने आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के बदले उनसे 100 करोड़ रुपये की रिश्वत के पैसे को ठिकाने लगाने का आरोप लगाया है। जबकि सीबीआई ने सावर्जनिक पद पर रहते हुए पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार करने, आपराधिक और आर्थिक साजिश रचने का केस दर्ज किया है।

सीबीआई ने सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। फिर ईडी ने तिहाड़ जेल में पूछताछ के दौरान नौ मार्च को गिरफ्तार किया था। 
 

comments

.
.
.
.
.