Monday, Jun 05, 2023
-->
delhi police arrested accused sukhdev singh sohsnt

दिल्ली हिंसा पर पुलिस की जांच तेज, 100 किमी तक पीछा कर गिरफ्तार किया ये बड़ा इनामी

  • Updated on 2/8/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) के विरोध में गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किला उपद्रव मामले में दिल्ली पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी सुखदेव सिंह (Sukhdev singh) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने करीब 100 किलोमीटर से अधिक दूरी तक पीछा कर सुखदेव को हिरासत में लिया है। फिलहाल आरोपी को पुलिस दिल्ली ले आई है।

कृषि कानूनों पर बोले PM, प्रदर्शन खत्म कीजिए हम बैठकर बात करेंगे

पुलिस को देख मौके से फरार हुआ सुखदेव
दिल्ली पुलिस लाल किला उपद्रव के बाद से ही आरोपियों की तलाश में जुट हुई है। यहां हर छोटी बड़ी गतविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे में पुलिस को इनपुट मिला कि लाल किला उपद्रव मामले में आरोपी सुखदेव सिंह की लोकेशन करनाल में है। जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई, और बिना किसी देरी के क्राइम ब्रांच की एसआईटी टीम सुखदेव सिंह के निजी निवास पर पहुंच गई, लेकिन सुखदेव को पुलिस के आने की भनक लग गई, और मौके से फरार हो गया।

सुखदेव ने पुलिस से बचने की हर संभव कोशिश की
पुलिस ने अधिकारियों को सुखदेव के भागने की सूचना दी, और उसकी अगली लोकेशन मांगी, तो पता चला कि आरोपी चंडीगढ़ की ओर कार से बढ़ रहा है। एसआईटी टीम तत्काल  प्रभाव से अलर्ट हो गई और सुखदेव का पीछा करते हुए चंडीगढ़ पहुंच गई। आरोपी यहां भी अपनी चाल से बाज नहीं आया और उसने पुलिस को धोखा देने की कोशिश की, लेकिन अच्छी बाच ये रही कि पुलिस ने आरोपी की कार से उसे पहचान लिया। पुलिस को अपनी ओर आते देख सुखदेव चंडीगढ़ में इंडस्ट्रीयल इलाकों की ओर बढ़ा जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

पीएम मोदी की अपील पर राकेश टिकैत बोले- हमने कब कहा MSP खत्म होगा, सिर्फ कानून बना दो

दिल्ली पुलिस ने 24 लोगों की निकाली फोटो
दरअसल, पुलिस इन दिनों लगातार आरोपियों की पहचान कर धर पकड़ कर रही है। इससे पहले पुलिस ने 26 जनवरी को बुराड़ी इलाके में हुए उपद्रव में शामिल 24 आरोपियों की तस्वीर जारी की।  ट्रैक्टर रैली के दौरान ट्रैक्टर पर सवार लोग निर्धारित रूट की बजाय सिंघु बॉर्डर से मुकरबा चौक पर उपद्रव काटते हुए बाहरी रिंग रोड पर होते हुए बुराडी फ्लाईओवर पर पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर तोड़ फोड़ की और बड़ी तादात में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। ऐसे में अब दिल्ली पुलिस ने ऐसे 24 लोगों को चिन्हिंत कर लिया है।

वीडियो फुटेज से की गई पहचान
पुलिस ने फ्लाईओवर के पास उपद्रव करने वाले इन 24 संदिग्ध आरोपियों की वीडियो फुटेज से फोटो निकालकर पहचान के लिए सार्वजनिक कर दिए हैं।बता दें कि पुलिस ने जिन 24 आरोपियों को बुराड़ी उपद्रव के दौरान चिन्हिंत किया है, उनमें से तीन आरोपी पहले से ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसके अलावा अन्य आरोपियों में जिनकी पहचान की गई है उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

सोशल मीडिया पर रही पैनी नजर
गाजीपुर बॉर्डर पर रैपिड एक्शन फोर्स सहित दिल्ली पुलिस के जवानों की भारी संख्या में तैनाती की गई थी। इसके अलावा वाटर कैनन, बम और डॉग स्कवॉड को स्टैंडबाय मोड पर रखा गया था। अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस की पैनी नजर थी।

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.