Saturday, Jun 03, 2023
-->
delhi police issued a total of 3282 challans for traffic violations on holi kmbsnt

सख्ती के बावजूद होली पर दिल्ली में निकले हुड़दंगी, पुलिस ने किए 3 हजार से ज्यादा चालान

  • Updated on 3/30/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश की राजधानी दिल्ली में सख्ती बढ़ाने के बाद भी हजारों लोग ट्रैफिक नियम तोड़ने से बाज नहीं आए। होली के दिन यानी सोमवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर वालों पर कड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने यातायत उल्लंघन के लिए सोमवार को कुल 3 हजार 282 चालान काटे हैं।

इनमें से 1255 लोग ऐसे थे जो बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे। वहीं 70 लोग ऐसे थे जो एक बाइक पर तीन लोगों को बैठकर गाड़ी चला रहे थे। नशे में गाड़ी चलाने वाले 100 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा खतरनाक ड्राइविंक के लिए 121 लोगों के चालान हुए। 

किसानों ने फाड़े भाजपा विधायक के कपड़े, पंजाब के राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट 

दिल्ली पुलिस ने बनाया प्लान
बता दें कि इस बार होली पर किसी भी तरह के हुड़दंग को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर ली थी। कोरोना के चलते पहले से ही सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रमों के आयोजन की मनाही थी, वहीं पुलिस ने भी हुड़दंगियों को रोकने के लिए सख्त नियम लागू कर दिए थे। 

बढ़ते कोरोना के चलते दिल्ली में शादी समारोह के लिए नई गाइडलाइन्स जारी

दिल्ली पुलिस ने जारी किए ये निर्देश

1--शराब पीकर गाड़ी न चलाएं
2--तय स्पीड से गाड़ी चलाएं
3--लाल बत्ती का सम्मान करें
4-किसी भी गाड़ी के साथ रेस न करे
5--दोपहिया वाहन चालक बिना हैलमेट के न निकलें
6--जिग-जैग और खतरनाक तरीक़े से गाड़ी न चलाएं
7--सड़क पर और सार्वजनिक जगहों पर होली न खेले
8--फेस मास्क जरूर लगाएं
9--सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे
10--सार्वजनिक जगहों पर न थूके 

ये भी पढ़ें:

comments

.
.
.
.
.