Sunday, Jun 11, 2023
-->
delhi police said violence-at-red-fort-was-pre-planned-in chargesheet kmbsnt

पुलिस का चार्जशीट में दावा- '26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा सुनियोजित थी'

  • Updated on 5/22/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 26 जनवरी के दिन दिल्ली में किसानों द्वारा आयोजित की गई ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा सुनियोजित थी। दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में दायर की चार्जशीट में ये दावा किया है। इस चार्जशीट पर 28 मई को सुनवाई शुरू की जा सकती है।

अभिनेता दीप सिद्धू समेत कुल 16 लोगों को इस आरोपपत्र में आरोपी बनाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीप सिद्ध, इकबाल सिंह और मोहिंदर सिंह खालसा समेत 16 में से 13 आरोपी जमानत पर हैं। वहीं तीन आरोपी मनिंदर सिंह, खेमप्रीत सिंह और जबरजंग सिंह अभी न्यायिक हिरासत में है।  

फेक कोविड टीकाकरण वेबसाइट चलाने वाले 2 गिरफ्तार, अब तक कर चुके थे 40 लाख की ठगी

शांतिपूर्ण रैली की आड़ में की हिंसा 
पुलिस ने कहा है कि 26 जनवरी को हुई हिंसा कोई अचानक से हुई हिंसा नहीं थी। इसकी तैयारी पहले से ही हो चुकी थी। दंगाई हाथों में हथियार लिए लाल किले पर पहुंचे थे। उनके पास, हॉकी, तलवार, लाठी डंडे थे। करीब 300 उपद्रवी हाथों में तलवार लेकर वहां पहुचे थे। किसानों ने पुलिस से शांतिपूर्ण रैली करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्होंने रैली की आड़ में हिंसा को अंजाम दिया। 

लाल किले पर बलपूर्वक प्रवेश
ने लाल किले पर बलपूर्वक प्रवेश किया। पुलिस पर हमला किया। ऐसा करना बिना किसी प्लानिंग के संभव ही नहीं है। पुलिस का कहना है कि साजिश इस तरह से की गई कि कोई भाप ही नहीं सका कि शांतिपूर्ण रैली की आड़ में राजधानी में इस प्रकार से हिंसा को अंजाम दिया  जाएगा। 

किसानों ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, कहा- फिर से शुरू करें बातचीत, नहीं तो तेज होगा आंदोलन

150 की हुई गिरफ्तारियां
आरोपपत्र में पुलिस ने बताया है कि इस हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के करीब 500 से ज्यादा कर्मी घायल हुए। कई पुलिसकर्मियों पर बुरी तरह से प्रकार कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। इस मामले में 44 एफआईआर दर्ज की गई है। अब तक 150 गिरफ्तारियां हो चुकी है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.