Friday, Mar 24, 2023
-->
delhi riots provocative speeches against hindutva said protected witnesses kmbsnt

दिल्ली दंगा- गवाहों ने किया खुलासा, इन आरोपियों ने हिंदुत्व के खिलाफ दिए भड़काऊ भाषण

  • Updated on 9/23/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली दंगे (Delhi Riots) की जांच में जुटी पुलिस की स्पेशल सेल ने गवाहों के बयान पर जो चार्जशीट दाखिल है उसमें कई बड़े खुलासे किए गए हैं। इसमें लिखा गया है कि संरक्षित गवाहों ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के पूर्व पार्षद इशरत जहां, कार्यकर्ता खालिद सैफी और अन्य ने सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान शीर्ष भाजपा नेताओं और 'हिंदुत्व' के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया। 

पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि संरक्षित गवाहों ने आरोप लगाया है कि सीएए और सरकार के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर चले रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान भड़काऊ भाषण दिए गए।

'पीएम मोदी के खिलाफ भीड़ को भड़काया'
अपने भाषणों के माध्यम से, उन्होंने वहां मौजूद भीड़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और 'हिंदुत्व' के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया। इशरत जहां, खालिद सैफी और अन्य ने अपने भाषणों में नारे लगवाए हिंदुओं से आजादी ’, 'मोदी और अमित शाह से आजादी’ और कहा कि यह सरकार हिंदुओं के लिए है  और मुसलमानों के खिलाफ है। ये सभी आरोप गवाहों के बयानों के आधार पर चार्जशीट में लगाए गए हैं। 

दिल्ली दंगा: पूछताछ में कपिल मिश्रा ने कहा- मुस्लिमों ने पैदा किया आतंक, मैं DSP से विनती कर रहा था

'सरकार और देश के खिलाफ लोगों को भड़काया'
16 सितंबर को एक अदालत में दायर आरोप पत्र में कहा गया था कि मामले में आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 161 (पुलिस द्वारा परीक्षा) के तहत दर्ज विभिन्न संरक्षित गवाहों के बयानों से पता चला है कि वक्ताओं ने न केवल सीएए के खिलाफ भाषण दिए, बल्कि सरकार और देश के खिलाफ भी जनता को भड़काने का काम किया है। 

चार्जशीट में दावा- 2019 में मोदी सरकार बनते ही शुरू हो गई थी दिल्ली दंगों की साजिश

'पुलिस से की गई लड़ाई'
संरक्षित गवाहों में से एक ने अपने बयान में कहा कि जहान, सैफी और अन्य स्थानीय नेताओं ने खुरेजी खास इलाके में विरोध शुरू कर दिया था। गवाह ने कहा कि जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान, जामिया मिलिया इस्लामिया के कुछ छात्रों ने वहाँ रहने के लिए आस-पास के इलाकों में कमरे किराए पर लिए। गवाह ने आगे आरोप लगाया कि 26 फरवरी को, जबकि वे भड़काऊ भाषण दे रहे थे पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए कहा। गवाह ने आरोप लगाया  कि इसके बाद जहान और सैफी ने पुलिस के साथ लड़ाई शुरू कर दी। भीड़ के साथ, उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.