Saturday, Sep 30, 2023
-->
delhi violence case register against bjp leader kapil mishra

#DelhiRiots: कपिल मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज, हिंसा में भी थे शामिल- दिल्ली पुलिस

  • Updated on 2/25/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान कपिल मिश्रा  (Kapil Mishra) द्वारा रास्ता खुलवाने के लिए दिया गए भाषण के चलते उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कपिल मिश्रा के भाषण के बाद दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन हिंसा में बदल गए। सीएए के विरोधी और समर्थक आपस में भिड़ गए। दिल्ली पुलिस का कहना है कि कपिल मिश्रा के खिलाफ सख्त करवाई होगी। गृहमंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि अभी तक के प्रकरण में उनका क्या रोल है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि हिंसा में वो भी शामिल थे।

रविवार से शुरू हुए दंगों में अब तक 07 लोगों की जान जा चुकी है और 105 लोग घायल हो गए हैं। आज मंगलवार को भी दिल्ली के ब्रह्मपुरी और मौजपुर में हिंसा लगातार जारी है। 

कपिल मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पुलिस उनको गिरफ्तार करने के लिए उनके घर भी पहुंची थी, लेकिन वो वहां नहीं मिले। कपिल मिश्रा ने कहा था कि तीन दिन में अगर दिल्ली पुलिस रास्ता नहीं खुलवाएगी तो फिर हम किसी की नहीं सुनेंगे। कपिल मिश्रा ने कहा था कि रविवार को कहा था कि 'कल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) दिल्ली आ रहे हैं, इसलिए यह ऐसा कर रहे हैं वह कहते है कि यह लोग यही चाहते है कि दिल्ली में आग लगी रहे, मै आपको कहना चाहता हूं कि ट्रंप के जाने तक आप जाफराबाद और चांदबाग को खाली करा लीजिए नहीं तो उसके बाद हम आपकी भी नहीं सुनेंगे'।

#DelhiRiots: मौजपुर-ब्रह्मपुरी में फिर से पत्थरबाजी शुरू, टायर की दुकान में लगाई आग

हिंसा के बाद बदले कपिल मिश्रा, किया ये ट्वीट
इसके बाद से दिल्ली में जो हिंसा भड़की वो अब तक शांत नहीं हुई है। हालांकि, हिंसा के बाद कपिल मिश्रा का एक और बयान सामने आया। कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मेरी सभी से अपील हैं कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलता। हिंसा किसी विवाद का हल नहीं दिल्ली का भाईचारा बना रहे इसी में सबकी भलाई है। CAA समर्थक हो या CAA विरोधी या कोई भी, हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए मेरी पुनः अपील, हिंसा बंद कीजिए'। 

#DelhiRiots: रविवार से लगातार जारी है हिंसा, कब-कैसे-क्या हुआ पढ़ें पूरा घटनाक्रम

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक
दिल्ली में मंगलवार को भी जारी हिंसा के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में हिंसा प्रभावित इलाकों के विधायकों को बुलाया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में हो रही हिंसा से चिंतित हूं। हम सभी को मिलकर अपने शहर में शांति बहाल करने के लिए सभी प्रयास करना चाहिए। मैं फिर से सभी को हिंसा से दूर करने का आग्रह करता हूं। कुछ ही समय में वरिष्ठ अधिकारियों और हिंसा प्रभावित इलाकों के विधायकों के साथ बैठक करूंगा।  

comments

.
.
.
.
.