नई दिल्ली/टीम डिजीटल। शेयर में निवेश करने पर कम समय में ज्यादा मुनाफा मिलने की निवेशक की तमन्ना पूरी नहीं हो पाई। डेढ़ लाख निवेश पर 3 माह में साढ़े 8 लाख रुपए दिलाने का दावा कर साइबर अपराधियों ने 96 हजार रुपए ऐंठ लिए। ऑनलाइन भुगतान की एवज में फर्जी बिल थमा दिया गया।
ठगी का अहसास होने पर निवेशक के होश उड़ गए। पीड़ित ने पुलिस के पास जाकर आपबीती सुनाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मद से जांच शुरू कर दी है। शेयर कारोबार की सटीक जानकारी के बिना निवेश करना अक्सर महंगा पड़ जाता है। गाजियाबाद में आशीष भारद्वाज इसका ताजा उदाहरण हैं।
उत्तरांचल नगर नंदग्राम निवासी आशीष निजी कंपनी में जॉब करते हैं। शेयर में निवेश की इच्छा होने पर उन्होंने इंटरनेट पर सर्चिंग शुरू की। इसके बाद उनके पास फोन कॉल आने लगे। इसी क्रम में उन्हें अल्फा सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड का हवाला देकर कॉल की गई। कॉलर ने शेयर में निवेश की लाभकारी स्कीम बताई।
डेढ़ लाख निवेश करने पर 3 माह में साढ़े 8 लाख रुपए मिलने का दावा किया गया। अच्छा ऑफर जानकर आशीष ने निवेश की सहमति प्रदान कर दी। उन्हें कुछ और स्कीम की भी जानकारी दी गई। सदस्यता शुल्क, जीएसटी एवं सॉफ्टवेयर समेत विभिन्न मद में निवेशक से 96 हजार रुपए वसूल लिए गए।
पेमेंट का बकायदा बिल बनाकर दिया गया। बिल देखकर उन्हें कुछ गड़बड़ी महसूस हुई। बाद में पता चला कि बिल फर्जी है। आशीष ने निवेश से इंकार कर अपनी रकम का तगादा किया। रकम लौटाने से जालसाजों ने साफ इंकार कर दिया। माजरा समझ में आने पर पीड़ित ने थाना नंदग्राम जाकर पुलिस से पूरे प्रकरण की शिकायत की।
थाना प्रभारी रमेश चंद सिद्धू का कहना है कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल की सहायता से साइबर अपराधियों को ट्रेस किया जाएगा।
नीतीश कुमार की ओर से बुलायी गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे...
पहलवान विनेश फोगाट का सवाल- डर और दहशत के इस माहौल में क्या बेटियों...
ChatGPT के CEO ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
संजीव जीवा हत्याकांड: अदालत में सुरक्षा संबंधी चूक पर ध्यान केंद्रित...
इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन : केजरीवाल के भाषण में लगे...
मोदी सरकार द्वारा घोषित MSP किसानों के लिए नुकसानदायक: ऑल इंडिया...
CBI ने विमानन सलाहकार दीपक तलवार के खिलाफ दायर किया पूरक आरोपपत्र
आईजीआई एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा के लिए अब स्मार्टफोन की जरूरत नहीं
शख्स ने फोन पर कहा सीआईएसएफ मेरे बैग में रखे बम का नहीं लगा सकी पता
राजस्थान में चुनावी हलचल के बीच RSS प्रमुख भागवत पहुंचे उदयपुर