Saturday, Sep 23, 2023
-->
dgca-starts-special-audit-of-airlines

डीजीसीए ने विमानन कंपनियों का विशेष लेखा परीक्षण शुरू किया

  • Updated on 7/24/2022

 डीजीसीए के औचक निरीक्षण में विमानन कंपनियों के रखरखाव में मिली थी गड़बड़ी

नई दिल्ली/टीम डिजिडटल।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने औचक निरीक्षण के दौरान विमानों के प्रस्थान से पहले अपर्याप्त और अयोग्य इंजीनियङ्क्षरग कर्मियों द्वारा उन्हें प्रमाणित करने की बात सामने आने के मद्देनजर विमानन कंपनियों का दो महीने की अवधि का विशेष लेखा परीक्षण (ऑडिट) शुरू किया है। भारतीय विमानन कंपनियों के विमानों में पिछले 45 दिन में तकनीकी गड़बड़ी की कई घटनाएं हुई हैं। इसी के मद्देनजर डीजीसीए ने पिछले महीने औचक निरीक्षण किया था।
 डीजीसीए के 18 जुलाई की तारीख वाले आदेश में कहा गया है कि उपरोक्त विशेष लेखा परीक्षण के दौरान हैंगर और स्टोर, विमानन कंपनी के र्किमयों द्वारा उपयोग किए जा रहे उपकरणों, विमानन कंपनियों की गुणवत्ता, अतिरिक्त पुर्जों की कमी के कारण खड़े विमान और विमानन कंपनियों के रखरखाव नियंत्रण केंद्र पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। जारी आदेश में कहा गया है कि विशेष लेखा परीक्षण के दौरान पर्याप्त, योग्य और अनुभवी श्रम बल की उपलब्धता, ड्यूटी की समय सीमा, सभी प्रकार के विमानों के लिए वर्तमान रखरखाव आंकड़ों की उपलब्धता आदि पर भी गौर किया जाएगा। यह विशेष लेखा परीक्षण 19 जुलाई से शुरू किया गया है। यह इस लिये किया जा रहा है कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विमानन कंपनियां तय मानकों का पालन कर रही हैं। डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि यह लेखा परीक्षण दो महीने में पूरा हो जायेगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.