नई दिल्ली/टीम डिजीटल। गाजियाबाद में कभी दिखता, कभी छुपता तेंदुआ अब वन विभाग के लिए पहेली बनकर रह गया है। पिछले 9 दिन के भीतर 3 बार तेंदुआ आया, तेंदुआ आया का हल्ला मचा है। 2 बार सीसीटीवी कैमरे में और एक बार आंखों के सामने वह देखा गया है। राजनगर में दूसरी बार तेंदुए की आमद को वन विभाग ने सिरे से नकार दिया है। भाजपा विधायक और डरी-सहमी पब्लिक के दावे से यह विभाग कतई इत्तेफाक नहीं रखता है। तेंदुआ कब तक लुका-छिपी का खेल खेलता रहेगा, यह कोई नहीं जानता, मगर राजनगर से डासना तक फिलहाल दहशत बरकरार है।
जब तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आता अथवा उसके गाजियाबाद से चले जाने की तस्दीक नहीं हो जाती तब तक नागरिकों को सुकून मिलना संभव नहीं है। गाजियाबाद शहर में 16 नवम्बर को तेंदुए की आमद होने की पुष्टि हुई थी। राजनगर सेक्टर-13 में मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में वह कैद हो गया था। इसके बाद 20 नवम्बर को मसूरी थाना क्षेत्र के डासना में तेंदुए को साक्षात देखा गया था। आध्यात्मिक नगर में वह वन विभाग की टीम को गच्चा देकर भाग निकला था। तेंदुए को पकड़ने के चक्कर में वन विभाग के 2 कर्मचारी भी घायल हो गए थे। ऐसे में वन विभाग को डासना में पिंजरा लगाना पड़ा। इसके अलावा मेरठ और आगरा तक से वन विभाग की टीम को गाजियाबाद में बुलवा लिया गया।
कुछ दिन की खामोशी के बाद 23 नवम्बर की देर शाम राजनगर में एक बार फिर तेंदुआ आने का शोर मच गया। दहशत में नागरिकों ने घरों के खिड़की-दरवाजे तक बंद कर लिए थे। भाजपा विधायक सुनील शर्मा के आवास की तरफ तेंदुए के आने की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई। विधायक शर्मा ने आशंका जाहिर की कि कॉलोनी में संभवत: तेंदुए का पूरा परिवार घूम रहा है। उधर, विधायक के दावे से वन विभाग कतई सहमत नहीं है। वन विभाग का कहना है कि राजनगर में पुन: तेंदुआ आने की बात महज अफवाह है। हालाकि कौन सच और कौन झूठ बोल रहा है, यह तो मालूम नहीं, मगर नागरिकों में तेंदुए का खौफ जरूरी कायम है।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी