Monday, Oct 02, 2023
-->
disclosure-of-cab-robbery

कैब लूटकांड का खुलासा : निकाह के लिए रकम का इंतजाम न होने पर की वारदात

  • Updated on 3/5/2023

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। चालक से गन प्वाइंट पर कैब, नकदी और मोबाइल लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पांव में गोली लगने से वह घायल हो गया। आरोपी से पूछताछ के बाद उसके साथी को भी दबोच लिया गया। प्रेमिका से निकाह करने में पैसों की कमी होने पर मुख्य आरोपी ने लूटपाट की थी।

मोहम्मद रिजवान निवासी हसौली गांव जनपद मुजफ्फरनगर पेशे से कैब चालक है। वह ओला कंपनी के लिए काम करता है। 3 मार्च की देर रात करीब सवा 2 बजे दिल्ली गेट घंटाघर कोतवाली क्षेत्र से इंदिरापुरम जाने को ओला कैब की बुकिंग की गई थी। बाद में 2 युवक कैब में सवार हो गए। हिंडन पर रेलवे पुल क्रॉस होने के बाद सवारी बनकर बैठे दोनों युवकों ने कैब चालक रिजवान को गन प्वाइंट पर ले लिया।

बाद में चालक को भयभीत कर कैब, 5 हजार रुपए तथा 2 मोबाइल लूट लिए थे। एसीपी कोतवाली अंशु जैन के मुताबिक पुलिस को शनिवार की रात सूचना मिली कि कैब लूटकांड में संलिप्त एक बदमाश प्रताप विहार से मोहन नगर की तरफ जाने वाला है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम हिंडन नदी से पहले सक्रिय हो गई। इस बीच संदिग्ध बाइक सवार को रूकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर वह साईं उपवन की तरफ भाग गया।

हड़बड़ी में बाइक फिसलने पर वह गिर पड़ा। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में पांव में गोली लगने से वह घायल हो गया। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान मोईन उर्फ मोबीन निवासी सेक्टर-11 प्रताप विहार के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस तथा चोरी की बाइक बरामद की गई। मोबीन से पूछताछ के बाद पुलिस ने आसिफ सैफी निवासी प्रताप विहार को भी दबोच लिया।

मोबीन व आसिफ ने मिलकर कैब चालक को लूटा था। आसिफ की निशानदेही पर कैब तथा 14 सौ रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि मोईन ने अपनी पत्नी काजल के मोबाइल नंबर से कैब बुक की थी। वह बेहद शातिर अपराधी है। उसके विरूद्ध चोरी व लूट आदि के 16 मामले दर्ज हैं।

एसीपी कोतवाली ने बताया कि शादीशुदा मोईन अपनी प्रेमिका से दूसरा निकाह करने की तैयारी में था। इसके लिए रकम का इंतजाम न होने पर उसने साथी आसिफ के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.