नई दिल्ली/टीम डिजिटल। निजी कंपनी की महिला अधिकारी ने बकाया वेतन देने की बजाए युवती से गाली-गलौच कर हाथापाई कर दी। विरोध करने पर पीड़िता के बाल खींचकर नुकीली चीज से हमला कर दिया। इस बीच 3 युवकों ने पीड़िता से छेड़छाड़ कर जबरन कमरे में खींचने का प्रयास किया। पुलिस से इस संबंध में शिकायत की गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में यह मामला सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि नोएडा सेक्टर-63 में शाइन इंडिया कंपनी है। वहां सेक्टर-71 निवासी युवती नौकरी करती थी। नौकरी छोड़ने के बावजूद युवती को 15 दिन का बकाया वेतन नहीं मिल पाया। वेतन के सिलसिले में बातचीत के लिए उसे क्रॉसिंग रिपब्लिक के शंकर होटल में बुलाया गया। वहां कंपनी अधिकारी साक्षी शर्मा के अलावा 3 युवक मिले। होटल में विवाद होने पर कंपनी अधिकारी ने युवती से अभद्रता कर बाल खींच दिए।
इसके अलावा किसी नुकीली चीज से हाथ पर वार कर दिया। पीड़िता के सिर को पकड़कर टेबिल पर दे मारा। ऐसे में वह जान बचाकर होटल से बाहर निकल आई, मगर हड़बड़ी में मोबाइल वहां छूट जाने पर उसे दोबारा जाना पड़ा। इस दौरान राशिद, मदन व छोटू ने युवती पर हमला कर दिया। तीनों आरोपियों ने पीड़िता से छेड़छाड़ कर जबरन कमरे में खींचने की कोशिश की। विरोध करने पर मारपीट की गई।
उधर, एसीपी वेब सिटी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर साक्षी शर्मा, राशिद, मदन व छोटू के विरूद्ध मारपीट और छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाएगा।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था