Saturday, Sep 30, 2023
-->
dmrc-s-metro-technician-jumped-from-the-eighth-floor-committed-suicide

DMRC के मेट्रो टेक्नीशियन ने आठवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, सामने आई ये वजह

  • Updated on 3/26/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बाराखंभा रोड स्थित दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के मुख्यालय में मेट्रो टेक्नीशियन ने सातवीं या आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। जबकि उसका शव सोमवार सुबह बेसमेंट से बरामद हुआ। मृतक की पहचान महेश प्रजापति (33) के रूप में हुई है।

पुलिस इसे घरेलू कलह के चलते आत्महत्या का मामला ही मान रही है। हालांकि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उसके शरीर पर किसी तरह की चोट या जख्म का और कोई निशान नहीं था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित मोर्चरी में रखवा दिया है।

पुलिस के हत्थे चढ़े 8 वाहन चोर, चोरी के 42 वाहन भी हुए बरामद 

शादी के एक महीने बाद ही पत्नी छोड़कर गई मायके
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से वाराणसी निवासी महेश दिल्ली के गोविंदपुरी एरिया में किराए के मकान में रहता था। वह डीएमआरसी के मेंटीनेंस विभाग में फिटिंग आदि के काम के टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था।

परिजनों की मानें तो पिछले साल 15 दिसंबर को ही महेश की शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही पत्नी प्रिया वर्मा के साथ उसका झगड़ा शुरू हो गया था और एक महीने बाद ही पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी। तभी से वह काफी परेशान था।

गत 23 मार्च को वह रहस्यमय हालत में कहीं लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने बाराखंभा रोड थाने में दी। छानबीन में दौरान पुलिस को पता चला कि 22 मार्च को आखिरी बार वह मेट्रो भवन की सातवीं मंजिल पर देखा गया था और उसके बाद से किसी को नजर नहीं आया।

एम्स ट्रॉमा सेंटर की आग ने बढ़ाई मरीजों की मुश्किलें, महीने भर प्रभावित रहेंगी स्वास्थ्य सेवाएं

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज वह सातवीं मंजिल की सीढिय़ों की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा था। जबकि सोमवार की सुबह मेट्रो भवन के बेसमेंट में सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध हालत में उसका शव पड़ा हुआ देख मामले की सूचना पुलिस को दी। जबकि मेट्रो भवन में काफी दहशत और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। 

लाश के आस-पास काफी खून फैला हुआ था
जिसने भी इस घटना के बारे में सुना, वह बेहद सकते में नजर आया। चश्मदीदों की मानें तो जिस जगह लाश महेश की मिली, उसके आस-पास काफी खून भी फैला हुआ था। लाश देखने में भी एक-दो दिन पुरानी ही लग रही थी। डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि महेश ने सातवीं या आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की होगी।

सामने आई बेखौफ नकाबपोश बदमाशों की नापाक हरकत, ट्रांसपोर्टर को बंधक बना लूटे 20 लाख

लेकिन शुरुआती जांच में आशंका जताई है कि घरेलू जीवन में चल रहे तनाव के चलते ही उसने यह कदम उठाया होगा। इस मामले में उनके साथी कर्मचारियों और मेट्रो के अधिकारियों से पूछताछ करके पुलिस और जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने फिलहाल हत्या या किसी और आशंका से इनकार किया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.