Wednesday, Dec 06, 2023
-->
doctor-kafeel-khan-brother-shot-by-culprits-family-sought-protection-up-politics-hot

डॉ. कफील खान के भाई को मारी गोली, परिवार ने मांगी सुरक्षा, सियासत गर्म

  • Updated on 6/11/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले वर्ष संदिग्ध हालत में बड़ी तादाद में भर्ती मरीज बच्चों की मौत के मामले के आरोपी डॉक्टर कफील खान के भाई को मोटरसाइकिल सवार कुछ बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया।

दिल्ली : पूर्ण राज्य के लिए BJP का प्रचार करने को तैयार हैं केजरीवाल

कफील ने इस वारदात के बाद ट्वीट कर कहा, 'अल्लाह रहम करे। मैं झुकने वाला नहीं हूं।' उनकी फैमिली ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है।  पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे कुछ मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने हुमायूंपुर उत्तरी क्षेत्र में जेपी हॉस्पिटल के पास डॉक्टर कफील खान के भाई काशिफ पर गोलियां चलाईं, जो उनकी बांह, गर्दन और ठुड्डी पर लगीं।

#PNB घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के ख‍िलाफ CBI ने इंटरपोल से लगाई गुहार

पीएम मोदी के खिलाफ संजय सिंह ने दायर की याचिका, निशाने पर कपिल मिश्रा

उनका आपरेशन किया गया है। उनकी हालत स्थिर है। कफील ने यह भी कहा ‘‘सबसे पहले, मैं आप सबका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मेरे भाई काशिफ को लगी गोलियां बाहर निकाल ली गयी हैं और उनका आपरेशन कामयाब रहा। वह इस वक्त आईसीयू में हैं। उन्हें तीन गोलियां मारी गयी थीं। किसने मारीं, यह हम नहीं जानते। लेकिन यह उस गोरखनाथ मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर हुआ, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सो रहे थे।'

नकवी बोले- नेहरू से भी ज्यादा है पीएम मोदी की लोकप्रियता और स्वीकार्यता

उन्होंने कहा कि स्कूटी पर सवार 2 हमलावरों ने उनके भाई को गोलियां मारीं और वे भाग गए। यह है प्रदेश की कानून-व्यवस्था का हाल। खान ने कल एक व्हाट्सअप संदेश में कहा था ‘‘मेरे भाई जमील को आज तीन गोलियां मारकर हत्या का प्रयास किया गया। मैं हमेशा कहता था कि वे हमें मारने की कोशिश करेंगे।'

शीला को केजरीवाल की चुनौती- एक वर्ष मोदी राज में चला के दिखाओ दिल्ली

इस बीच, खान की मां नुजहत परवीन ने भी सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा पूरा परिवार खतरे में है। मैं प्रशासन और राज्य सरकार से गुजारिश करती हूं कि हमें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए।' गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी सम्भावित पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.