नई दिल्ली/मुकेश ठाकुर।
दिल्ली पुलिस के सबसे बड़े साहेब जब निकलते थे तब सडक़ों पर उनके लिए बावस्ता सैल्यूट बजाने वाले खड़े किए जाते थे, साहेब जब रसूखदार हों तो हनक और बढ जाती है। अब वक्त की मार देखो आज जब साहेब एक ट्रैफिक कांस्टेबल के सामने आए तो उन्हें खुद का परिचय देना पड़ा। ये वो साहेब हैं जिनके दरबार में दुनिया के रईसजादे भी सजदा देते हैं। खुद उन्हें बिहार से लेकर गुजरात के हर बड़े चेहरे से आशिर्वचन हासिल रहे है।
हम बात कर रहे हैं दिल्ली के एक पूर्व पुलिस कमिश्नर की जो आज अपनी बड़ी कार में निकले तो एक यातायात पुलिस कर्मी ने रोक लिया। साहेब के माथे पर पसीना आ गया। क्योंकि साहेब तो वो है जिनके बिहार झारखंड और गुजरात के बड़े साहबों से उनकी नजदीकी के किस्से सुने जा सकते हैं। इन पूर्व पुलिस कमिश्नर की बीएमडब्ल्यू कार को रोकन नई दिल्ली इलाके में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक ड्राइव के दौरान रोक लिया गया था।
जब ट्रैफिक कांस्टेबल उनके पास पहुंचा ते एक बारगी उन्हें पहचान नहीं पाया, इसके बाद उन्हें खुद कहना पड़ा कि पहचाना नहीं मैं कौन हूं। इसके बाद खुद गाड़ी से उतरकर बाहर आए तो कांस्टेबल ने उन्हें पहचान लिया। इस मामले में कई पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, मगर किसी भी पुलिस अधिकारी ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। वहीं साहेब से जब इस बाबत पूछा गया तो वे इस पूरे मामले को ही नकार गए। मोडिफाई साईलेंसर के खिलाफ चल रहा था ड्राइव दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से दो दिन पहले नई दिल्ली इलाके में गाडिय़ों में मोडिफाई साईलेंसर के खिलाफ ड्राइव चलाई थी। इसी दौरान साहेब अपने रिश्तेदार के साथ अपनी बीएमडब्ल्यू कार में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान वहां तैनात ट्रैफिक कर्मियों ने जांच के लिए उनकी कार को इशारा देकर रुकवाया। दूर से ही कार चला रहे साहेब के रिश्तेदार को बाहर निकलने को इशारा किया और कार की जांच करने लगे।
एक कांस्टेबल जैसे ही उनके पास पहुंचा तो उन्होंने कार के अंदर ही कांस्टेबल को कहा कि पहचाना नहीं मैं कौन हूं। फिर खुद कार से बाहर आ गए। उन्हें देख तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें पहचान लिया। इसके बाद उन्हें बाइज्जत जाने दिया गया। वैसे जाने से पहले उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को काम के प्रति सजगता को देख उन्हें शाबाशी दी।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी