नई दिल्ली/टीम डिजीटल। कांशीराम आवास योजना (सिद्धार्थ विहार) में शनिवार को तीसरे मंजिल पर बंद फ्लैट में भीषण आग लग गई। जरा सी देर में आग ने चौथी मंजिल के फ्लैट को भी अपनी चपेट में ले लिया। ऐसे में दोनों फ्लैट में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
शॉर्ट सर्किट से हादसा हादसे की सूचना पाकर दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस बीच किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। विजय नगर थानांतर्गत सिद्धार्थ विहार में कांशीराम आवास योजना है। इस योजना में चार मंजिला फ्लैट बने हैं।
तीसरी व चौथी मंजिल पर लगी आग तीसरी मंजिल पर विधवा जन्नत खातून का फ्लैट है। बेटे और 2 बेटियों के साथ जन्नत वहां रहती हैं। इस फ्लैट के ऊपर चौथी मंजिल पर कांता का परिवार रहता है। पुलिस के मुताबिक शनिवार की सुबह जन्नत खातून किसी काम से बाहर गई थीं। बेटा और दोनों बेटियां भी घर पर नहीं थीं। इस बीच बंद फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जरा सी देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
दमकल की टीम ने पाया काबू आग की लपटों ने चौथी मंजिल पर कांता के फ्लैट को भी अपनी चपेट में ले लिया। धुआं उठने और भीषण आग लगने से आस-पास के भवन स्वामियों में हड़कंप मच गया। नागरिकों ने आग बुझाने की कोशिश की। सफल न होने पर पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल विभाग की 2 गाड़ियां आनन-फानन में मौके पर आ पहुंची।
बेटी की शादी की तैयारियों पर ग्रहण दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, मगर तब तक दोनों फ्लैट में तमाम सामान जलकर राख हो चुका था। घरेलू सामान बर्बाद होने से दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। जन्नत अपनी एक बेटी की शादी की तैयारियां में जुटी हैं। इसके चलते थोड़ा-थोड़ा सामान खरीद कर घर में रखा जा रहा था। वह सामान भी नष्ट हो गया। उधर, आग लगने के समय नजदीक के एक फ्लैट में दिव्यांग युवक भी थी। जिसे आनन-फानन में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी
ED के सामने पेश नहीं होंगे अभिषेक बनर्जी, दिल्ली में TMC के प्रदर्शन...
उत्तराखंड में लगेगा लिथियम बैटरी प्लांट, तीन हजार करोड़ के और निवेश...
कनाडा की निकली हेकड़ी, कहा- भारत से ‘करीबी संबंधों' को लेकर प्रतिबद्ध
उपराष्ट्रपति धनखड़ के राजस्थान दौरों पर गहलोत ने उठाए सवाल, किया...