Friday, Sep 29, 2023
-->
dreams of marriage scorched in fire: 2 flats burnt to ashes, divyang''''s life saved

आग में झुलसे शादी के सपने : 2 फ्लैट में सामान जलकर राख, दिव्यांग की बचाई गई जान

  • Updated on 2/5/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। कांशीराम आवास योजना (सिद्धार्थ विहार) में शनिवार को तीसरे मंजिल पर बंद फ्लैट में भीषण आग लग गई। जरा सी देर में आग ने चौथी मंजिल के फ्लैट को भी अपनी चपेट में ले लिया। ऐसे में दोनों फ्लैट में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। 

शॉर्ट सर्किट से हादसा
हादसे की सूचना पाकर दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस बीच किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। विजय नगर थानांतर्गत सिद्धार्थ विहार में कांशीराम आवास योजना है। इस योजना में चार मंजिला फ्लैट बने हैं। 

तीसरी व चौथी मंजिल पर लगी आग
तीसरी मंजिल पर विधवा जन्नत खातून का फ्लैट है। बेटे और 2 बेटियों के साथ जन्नत वहां रहती हैं। इस फ्लैट के ऊपर चौथी मंजिल पर कांता का परिवार रहता है। पुलिस के मुताबिक शनिवार की सुबह जन्नत खातून किसी काम से बाहर गई थीं। बेटा और दोनों बेटियां भी घर पर नहीं थीं। इस बीच बंद फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जरा सी देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। 

दमकल की टीम ने पाया काबू
आग की लपटों ने चौथी मंजिल पर कांता के फ्लैट को भी अपनी चपेट में ले लिया। धुआं उठने और भीषण आग लगने से आस-पास के भवन स्वामियों में हड़कंप मच गया। नागरिकों ने आग बुझाने की कोशिश की। सफल न होने पर पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल विभाग की 2 गाड़ियां आनन-फानन में मौके पर आ पहुंची। 

बेटी की शादी की तैयारियों पर ग्रहण
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, मगर तब तक दोनों फ्लैट में तमाम सामान जलकर राख हो चुका था। घरेलू सामान बर्बाद होने से दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। जन्नत अपनी एक बेटी की शादी की तैयारियां में जुटी हैं। इसके चलते थोड़ा-थोड़ा सामान खरीद कर घर में रखा जा रहा था। वह सामान भी नष्ट हो गया। उधर, आग लगने के समय नजदीक के एक फ्लैट में दिव्यांग युवक भी थी। जिसे आनन-फानन में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
 

comments

.
.
.
.
.