नई दिल्ली/टीम डिजीटल। उदयपुर में टेलर मास्टर कन्हैय्या लाल की जघन्य हत्या के बाद से जारी हाई अलर्ट के बीच शुक्रवार को गाजियाबाद में जुमे की नमाज शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। धार्मिक स्थलों के आस-पास एहतियातन भारी पुलिस बल की तैनाती रही।
मिश्रित आबादी और संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे के जरिए माहौल पर नजर रखी गई। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भ्रमण करते रहे। शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने को 4 हजार से ज्यादा जवानों को मुस्तैद रखा गया। उदयपुर की घटना के मद्देनजर गाजियाबाद जनपद में भी सरकारी तंत्र हाई अलर्ट पर है।
अराजक तत्वों से निपटने की भरपूर तैयारी की गई है। इस दरम्यान शुक्रवार को जुमे की नमाज को ध्यान में रखकर पुलिस-प्रशासनिक अमला बेहद सतर्क रहा। सभी धार्मिक स्थलों के आस-पास सुबह से पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई थी। किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने को पुलिस ने 4200 जवानों को अलर्ट मोड पर रखा था।
जुमे की नमाज के समय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भारी फोर्स के साथ सक्रिय दिखाई दिए। मिश्रित आबादी और संवेदनशील क्षेत्रों के माहौल पर नजर रखने को ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया गया। एसएसपी मुनिराज जी. के मुताबिक सुरक्षा की दृष्टि से समूचे जनपद को जोन और सेक्टरों में विभाजित किया गया था।
प्रत्येक जोन व सेक्टर पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे। फायर ब्रिगेड, वज्र वाहन, वाटर कैनन व आंसू गैस के गोले की भी व्यवस्था थी। आगे भी सतर्कता बरती जाएगी। सभी थानेदारों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
कैला भट्टा, इस्लाम नगर, चमन कॉलोनी, मिर्जापुर, डूंडाहेड़ा, अकबरपुर-बहरामपुर, सेक्टर-23 संजय नगर, रईसपुर, शहीद नगर, पसौंडा, तकिया पसौंडा, गरिमा गार्डन, महाराजपुर, झंडापुर इत्यादि में जुमे की नमाज को देखकर सुबह से दोपहर तक पुलिस-प्रशासनिक अमला काफी सतर्क रहा। किसी भी क्षेत्र से अशांति की कोई खबर नहीं मिली।
देश भर में मनाई गई रामनवमी, मप्र में 11 लोगों की मौत, बंगाल व...
जर्मनी ने राहुल की लोकसभा से अयोग्यता पर ‘संज्ञान लिया', भाजपा और...
पूर्व लोकसेवकों ने खुले पत्र में न्यायपालिका पर कानून मंत्री रीजीजू...
क्रेडाई का रिजर्व बैंक से अनुरोध, रेपो दर में और वृद्धि न की जाए
अडाणी समूह ने तीन-चार साल में 23 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने की...
एलजी सक्सेना ने किसानों को मुफ्त बिजली बंद करने का प्रस्ताव तैयार...
ललित मोदी पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- अब पीएम मोदी के बचाव में सामने...
मालेगांव विस्फोट: लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित को आरोपमुक्त करने संबंधी...
AAP ने देश भर में शुरू किया ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर अभियान
मोदी ‘सरनेम' विवाद : ललित मोदी ने दी राहुल गांधी पर ब्रिटेन में...