Friday, Sep 29, 2023
-->
drugs worth rs 5 crore recovered from the bag of a female passenger

महिला यात्री के बैग से पौने पांच करोड़ की ड्रग बरामद

  • Updated on 3/16/2023


नई दिल्ली,16 मार्च (नवोदय टाइम्स):

दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ  के जवानों ने महिला यात्री से ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की ड्रग्स एफेटामाइन का वजन लगभग 2. 39 किलोग्राम है और इसकी कीमत लगभग 4.78 करोड़ आंकी गई है। सीआईएसएफ को नौ मार्च को लगभग आठ बजे एक महिला यात्री की गतिविधियां संदिग्ध लगी। भारतीय नागरिक महिला कतर एयरवेज के जरिए दोहा जाने का प्रयास कर रही थी, सुरक्षा कर्मियों ने एक्स.बिस मशीनों से महिला के सामान की स्क्रीनिंग की तो संदिग्ध पाउडर जैसी कोई चीज होने का पता लगा। ड्रग्स डिटेक्शन किट के जरिए जांच की तो बैग के अंदर एफेटामाइन ड्रग्स मिली। इस को तीन लेडीज पर्स और चूडिय़ों के साथ डिब्बों में छिपाकर रखा गया था। ड्रग्स का कुल वजन 239 किलोग्राम है और इसकी कीमत 4.78 करोड़ मानी जा रही है। महिला और ड्रग्स को एनसीबी के अधिकारियों को सौंप दिया गया जहां महिला से पूछताछ कर आगे जांच की जा रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.