नई दिल्ली/टीम डिजीटल। पुलिस विभाग के 2 कांस्टेबल की गैर-कानूनी हरकत सामने आई है। नशे में टल्ली दोनों कांस्टेबल ने चेकिंग के नाम पर कार मालिक को रोककर बेवजह मारपीट कर कैश लूट लिया। बाद में पीड़ित को थाने ले जाकर लॉक-अप में डाल दिया गया। जैसे-तैसे वह पुलिस के चंगुल से छूट पाया।
एसएसपी ने जांच के आदेश दिए पीड़ित ने इस पूरे प्रकरण की एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। उधर, थानेदार ने आरोपियों का बचाव किया है। गाजियाबाद जिले के विजय नगर थानाक्षेत्र में यह मामला प्रकाश में आया है। एसएसपी तक शिकायत पहुंचने से पुलिस में खलबली मच गई है। विजय नगर में हेमंत कुमार सपरिवार रहते हैं।
चेकिंग के नाम पर बदसलूकी की सीएसडी कैंटीन के नजदीक पार्किंग में मंगलवार की रात कार खड़ी कर वह घर लौटने लगे। इस बीच बाइक सवार 2 कांस्टेबल वहां आ पहुंचे। दोनों कांस्टेबल ने हेमंत को रोककर पूछताछ शुरू कर दी। आरोप है कि दोनों कांस्टेबल नशे की हालत में थे। बेवजह परेशान किए जाने का विरोध करने पर हेमंत के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की गई।
कार सवार को बेवजह प्रताड़ित किया तदुपरांत दोनों पुलिस कर्मी उन्हें जबरन बाइक पर बैठाकर सुनसान स्थान पर ले गए। आरोप है कि सुनसान स्थल पर पीड़ित से 3 हजार रुपए लूट लिए गए। प्रताड़ना का सिलसिला यहीं जाकर नहीं रूका। इसके उपरांत कार मालिक को थाने ले जाकर हवालात में बंद कर दिया गया। इसी क्रम में हेमंत के पिता को फोन कर थाने बुलवा लिया गया।
घिरने पर माफीनामा लिखवा कर छोड़ा जहां पीड़ित से माफीनामा खिलवाने के बाद छोड़ा गया। हेमंत ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी मुनिराज जी से की है। एसएसपी ने जांच का आदेश दिया है। उधर, कोतवाल योगेंद्र मलिक ने कहा कि पुलिस कर्मियों ने शराब का सेवन नहीं कर रखा था। संदिग्ध होने के कारण युवक से पूछताछ की गई थी। लूट की बात भी सरासर गलत है।
Bday Spl: जिस लड़की से खूब लड़ते-झगड़ते थे Ramcharan, उसी से हो गया...
परिणीति संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे Raghav Chadha, रोका की...
Dostana 2 में कार्तिक को रिप्लेस करेगा या एक्टर, तब्बू से है खास...
Bhojpuri एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने किया Suicide, वाराणसी के होटल में...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर बनने जा रही फिल्म, प्रोड्यूसर ने...
Alia Bhatt ने Jr NTR के बच्चों के लिए भेजा यह खास तोहफा, एक्टर ने...
PICS: कियारा ने फिल्म RC15 की टीम के साथ सेलिब्रेट किया Ram Charan का...
Bday Spl: जब 56 साल की उम्र में बेेटे के खातिर Prakash Raj ने की थी...
अब बिनी High Heels के छोटी हाइट वाली लड़कियां लगेंगी लंबी, पढ़ें ये...
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...