Sunday, Jun 04, 2023
-->
dslsa-started-help-desk-at-mayur-vihar-police-station

डीएसएलएसए, ने मयूर विहार थाने में शुरू की हैल्प डैस्क़

  • Updated on 10/12/2021

डीएसएसएसए ने मयूर विहार थाने में शुरू की हैल्प डैस्क़
 

नई दिल्ली, डिजिटल। पूर्वी जिला प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार, भारत की आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सारथी चैरिटेबल ट्रस्ट, एवं मयूर विहार थाने के अधिकारियों के साथ मिलकर आम जनता में जागरूकता लाने और अपने ही क्षेत्र में मुफ्त कानूनी सहायता एवं सलाह प्रदान करने के उद्देश्य से मंगलवार को मयूर विहार थाने में एक कानूनी सहायता डेस्क का शुभारम्भ किया। सायमा जमील, सचिव, पूर्वी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने डेस्क का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के निवासियों को बहुत सी कानूनी जानकारी और सेवाएं इसी सहायता डेस्क से प्राप्त हो जाएँगी।  आम जनता को न्याय के द्वार तक पहुँचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस मोके पर थाने के थानाध्यक्ष बनवारी लाल, सारथी के मनोज कुमार और युवा प्रोजेक्ट की सुधा इययर आदि मोजूद रहे। 
 

कैदियों को बताया योग का महत्व
भारतीय स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में उत्तर पूर्वी जिला के द्वारा मंगलवार को एक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का मंडोली जेल नंबर 12 में आयोजन किया गया। पैनल अधिवक्ता गर्वित विनायक ने कैदियों की मनोदशा सकारात्मकता की ओर कैसे रखनी है इस विषय में उन्हें जागरूक किया गया ध्यान और योग की महत्वता के बारे में बताते हुए कहा कि योग एवं ध्यान इस में सहायक हो सकते हैं।
 

छात्रों को एड-ऑन कोर्स के द्वारा दी जा रही कानून की जानकारी
शाहदरा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर.पूर्वी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ संयुक्त रूप से और विवेकानंद कॉलेज फॉर विमेन, और डॉ बीआर अंबेडकर कॉलेज, के अधिकारियों के सहयोग से महत्वपूर्ण कानूनों और विषयों पर एड.ऑन कोर्स आयोजित किया गया है। संबंधित क्षेत्रों के न्यायाधीश और विशेषज्ञों को संसाधन व्यक्तियों के रूप में प्रतिनियुक्त करके।

ऐड.ऑन कोर्स 12 अक्तूबर से 23 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश, शाहदरा जिला सदस्य सचिव, डीएसएलएसए, विशेष सचिव, डीएसएलएसए, अतिरिक्त सचिव, डीएसएलएस, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को कानून विषय और इससे संबंधित अन्य मामलों के बारे में जागरूक करना है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.