Saturday, Sep 30, 2023
-->
ed-files-chargesheet-agaist-virbhadra-singh-son-vikramaditya-in-money-laundering-case

वीरभद्र सिंह के साथ उनके बेटे की भी बढ़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुश्किलें

  • Updated on 7/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज चार्जशीट दायर कर दी। इस मामले में वीरभद्र भी आरोपी हैं।

पीएम मोदी बोले- अविश्वास प्रस्ताव का कारण नहीं बता पाए तो गले पड़ गए

स्पेशल जज अरविंद कुमार ने केस की सुनवाई की तारीख 24 जुलाई तय की। साथ ही कहा कि उसी वक्त यह तय किया जाएगा कि क्या इस संबंध में अंतिम रिपोर्ट का संज्ञान लिया जाए अथवा नहीं।

राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा ने विशेषाधिकार हनन का दिया नोटिस

विशेष लोक अभियोजक नितेश राणा और एन के मट्टा द्वारा दायर इस आरोपपत्र में तारणी इंफ्रास्ट्रक्चर के एमडी वकमुला चंद्रशेखर और एक अन्य राम प्रकाश भाटिया का नाम भी है। चंद्रशेखर और भाटिया दोनों इस संबंध में सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में भी आरोपी हैं। इनके साथ वीरभद्र, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह और अन्य भी आरोपी हैं।

कांग्रेस बोली- राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दिखाया मोहब्बत का आईना

वकील एआर आदित्य द्वारा दायर कराई गई प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट में 83 वर्षीय वीरभद्र सिंह और उनकी 62 वर्षीय पत्नी प्रतिभा के अलावा यूनिवर्सल एप्पल एसोसिएशन के मालिक चुन्नी लाल चौहान, जीवन बीमा निगम के एजेंट आनंद चौहान और 2 अन्य सहआरोपी प्रेम राज और लावन कुमार रोच का भी नाम है। 

सभी गाड़ियों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिए सख्त निर्देश

आनंद चौहान को ईडी ने 9 जुलाई 2016 को मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में 2 जनवरी को उन्हें जमानत दे दी गई। इस संबंध में सीबीआई द्वारा दायर एक अन्य मामले में भी प्रदेश के पूर्व सीएम, उनकी पत्नी, चौहान और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। उन दोनों ही केसों में सिंह दंपति की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है और अन्य आरोपी सीबीआई द्वारा दायर केस में मुकदमे का सामना कर रहे हैं।

हरसिमरत बादल का राहुल पर तंज- ये संसद है, मुन्नाभाई की पप्पी-झप्पी नहीं

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.