नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र स्थित वसुंधरा सेक्टर.15 में रहने वाले एलआईसी के रिटायर्ड कर्मचारी को चाकू के बल पर घर में बंधक बनाकर बदमाश लाखों का माल लूट कर ले गए। पीडि़त बुजुर्ग का कहना है कि दो बदमाश किराए का कमरा लेने के बहाने आए थे। बातचीत के दौरान उन्होंने पीने का पानी मांगा और जैसे ही वह पानी लाने घर में गए वैसे ही पीछे से घुसे बदमाशों ने उन्हें चाकू के बल पर काबू कर लिया। बदमाश घर से 70 हजार रुपए कैश, लाखों रुपए के जेवरात और अन्य कीमती सामान लूट कर ले गए। सूचना बाद पहुंची पुलिस ने घटना की पड़ताल की और तहरीर के मुताबिक केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
इंदिरापुरम के वसुंधरा सेक्टर.15 में एलआईसी से रिटायर्ड ललित कुमार जोशी पत्नी शशि जोशी के साथ रहते हैं। शशि जोशी दिल्ली के विधुत विभाग में एएफ ओ के पद पर कार्यरत हंै। जबकि उनके एक बेटा और बेटी हैं। दोनों शादीशुदा हैं। बेटी जर्मनी तो बेटा बैंगलुरू में परिवार के साथ रहता है। ललित जोशी ने बताया कि सोमवार सुबह उनकी पत्नी अपनी ड्यूटी पर चली गई थीं, जबकि वह घर पर अकेले थे। दोपहर करीब सवा 2 बजे दो युवक किराए पर मकान लेने के लिए आए थे। इस दौरान युवकों ने कुछ देर तक बातचीत करने के बाद पीने के लिए पानी मांगा। जिस पर वह गेट से पानी लेने के लिए घर के अंदर आए। इसी दौरान पीछे से दोनों बदमाश घर में घुस आए और उन्हें चाकू के बल पर काबू कर लिया। शोर मचाने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी एवं उनके मुंह पर टेप लपेट दी और हाथ पैर रस्सी से बांध दिए। इसके बाद अलमारी में रखी 70 हजार रुपए की नगदी और लाखों रुपए के जेवरात के अलावा अन्य सामान लूट कर फ रार हो गए।
उन्होंने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद उन्होंने खुद को किसी तरह बंधन मुक्त किया और वारदात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र का कहना है कि घटना के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बदमाशों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फु टेज जांची जा रही हैं। क्लू हाथ लगते ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। जांच में पता चला है कि बदमाश पूर्व में भी किराए का कमरा लेने के बहाने पीडि़त के घर आए थे। अंदेशा है कि रैकी के बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया है।
PM मोदी कर सकते हैं स्वतंत्रता दिवस पर ‘हील इन इंडिया‘, ‘हील बाय...
भारत दुनिया में पहले पायदान पर आ सकता है, एकजुट होना पड़ेगा :केजरीवाल
विविधता को समेटने के लिए भारत की सराहना करती है दुनिया : भागवत
राज्य सरकारें अपनी राजकोषीय क्षमता से बाहर जाकर ‘मुफ्त सौगात’ न...
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की रालोजपा ने पार्टी में टूट के...
विभाजन पीड़ितों की स्मृति में सेंट्रल पार्क में निकली मौन यात्रा,...
महाराष्ट्र में मंत्रियों के विभागों का आवंटन, फडणवीस को गृह और वित्त...
क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने के शिअद के आरोपों का भाजपा ने किया खंडन...
नयी नीतीश सरकार में कांग्रेस के होंगे तीन मंत्री : कांग्रेस नेता...
दिग्गज शेयर निवेशक राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन