Saturday, Sep 30, 2023
-->
enforcement directorate arrested chief ministers nephew in case of banking fraud

मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री के भांजे को प्रवर्तन निदेशालय ने किया गिरफ्तार, बैंकिंग फ्रॉड का है मामला

  • Updated on 8/20/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को पुलिस ने बैंकिंग फर्जीवाड़े केस में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने शनिवार को इस मामले में केस दर्ज किया था। रतुल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है। साथ ही रतुल पुरी को अगस्ता वेस्टलैंड मामले में अग्रिम जमानत मिली हुई है। आपको बता दें नीता पुरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की बहन हैं और रतुल पुरी नीता के पुत्र हैं।

PM मोदी की ट्रंप से बातचीत, बिना नाम लिए पाकिस्तान पर साधा निशाना

गौरतलब है कि रतुल पुरी पर उनकी कंपनी के जरिए रिश्वत लेने का आरोप लगा है। प्रवर्तन निदेशालय ने उन पर आरोप लगाया है कि रतुल पुरी की कंपनी से जुड़े खातों का उपयोग रिश्वत की रकम का लेन-देन करने के लिए किया गया है। यह 3,600 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है।

पाकिस्तान में परफॉर्मेंस कर फसे मीका सिंह, अब मांग रहे हैं माफी, देखें वीडियो

इसके साथ ही एमपी के सीएम कमलनाथ के भांजे और मोजर बेयर के तत्कालीन कार्यकारी निदेशक रतुल पुरी के खिलाफ एक अन्य मामले में भी सीबीआई केस दर्ज किया था। ये सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ 354.51 करोड़ का घपला करने से जुड़ा हुआ है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.