Sunday, May 28, 2023
-->
engineer-got-confused-by-applying-online-for-loan-lost-45-thousand-in-the-case-of-5-lakh

लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चकरा गए इंजीनियर, 5 लाख के चक्कर में 45 हजार गंवा बैठे

  • Updated on 12/1/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। फाइनेंस कंपनी से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर निजी कंपनी के सीनियर इंजीनियर को लेने के देने पड़ गए। शातिर जालसाज ने एग्जीक्यूटिव बनकर खेल कर दिया। 5 लाख का लोन स्वीकृत कराने के नाम पर 45 हजार रुपए ठग लिए गए। 

रकम डूबने और ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। जालसाज अब कॉल रिसीव नहीं कर रहा है। गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में यह मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने बताया कि आदित्य वर्ल्ड सिटी में अर्बन होम्स सोसाइटी है। 

वहां सीनियर इंजीनियर मुकेश कुमार अग्रवाल रहते हैं। वह नोएडा में निजी ऑटोमोबाइल कंपनी में कार्यरत हैं। कुछ दिन पूर्व उनके पास फाइनेंस कंपनी के नाम से अनजान कॉल आई थी। कॉलर ने खुद को एग्जीक्यूटिव बताकर लोन की जरूरत के विषय में बातचीत की। मुकेश ने कहा कि उन्हें 5 लाख का लोन चाहिए। 

इस पर एग्जीक्यूटिव ने दावा किया कि कागजी औपचारिकता पूरी कर वह लोन ले सकते हैं। कॉलर पर भरोसा कर उन्होंने अपना आधार कार्ड व पैन कार्ड इत्यादि डॉक्यूमेंट ऑनलाइन भेज दिए। कुछेक दिन के पश्चात कॉलर ने पुन: कॉल कर लोन स्वीकृत होने की जानकारी दी। 

बदले में फाइल चार्ज की एवज में 5 हजार 900 और इंश्योरेंस के नाम पर 32 हजार 600 रुपए की डिमांड की गई। लोन मंजूर होने की खुशी में मुकेश कुमार ने यह रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी। इसके बावजूद उनके एकाउंट में राशि नहीं आई। फोन करने पर कॉलर ने 6 हजार 210 रुपए और मांगे। उन्होंने यह रकम भी भेज दी। 

लोन न मिलने पर उन्हें ठगी का अहसास हो गया। तत्पश्चात उन्होंने पुलिस से शिकायत की। उधर, थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जालसाज को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.