नई दिल्ली/टीम डिजीटल। फाइनेंस कंपनी से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर निजी कंपनी के सीनियर इंजीनियर को लेने के देने पड़ गए। शातिर जालसाज ने एग्जीक्यूटिव बनकर खेल कर दिया। 5 लाख का लोन स्वीकृत कराने के नाम पर 45 हजार रुपए ठग लिए गए।
रकम डूबने और ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। जालसाज अब कॉल रिसीव नहीं कर रहा है। गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में यह मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने बताया कि आदित्य वर्ल्ड सिटी में अर्बन होम्स सोसाइटी है।
वहां सीनियर इंजीनियर मुकेश कुमार अग्रवाल रहते हैं। वह नोएडा में निजी ऑटोमोबाइल कंपनी में कार्यरत हैं। कुछ दिन पूर्व उनके पास फाइनेंस कंपनी के नाम से अनजान कॉल आई थी। कॉलर ने खुद को एग्जीक्यूटिव बताकर लोन की जरूरत के विषय में बातचीत की। मुकेश ने कहा कि उन्हें 5 लाख का लोन चाहिए।
इस पर एग्जीक्यूटिव ने दावा किया कि कागजी औपचारिकता पूरी कर वह लोन ले सकते हैं। कॉलर पर भरोसा कर उन्होंने अपना आधार कार्ड व पैन कार्ड इत्यादि डॉक्यूमेंट ऑनलाइन भेज दिए। कुछेक दिन के पश्चात कॉलर ने पुन: कॉल कर लोन स्वीकृत होने की जानकारी दी।
बदले में फाइल चार्ज की एवज में 5 हजार 900 और इंश्योरेंस के नाम पर 32 हजार 600 रुपए की डिमांड की गई। लोन मंजूर होने की खुशी में मुकेश कुमार ने यह रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी। इसके बावजूद उनके एकाउंट में राशि नहीं आई। फोन करने पर कॉलर ने 6 हजार 210 रुपए और मांगे। उन्होंने यह रकम भी भेज दी।
लोन न मिलने पर उन्हें ठगी का अहसास हो गया। तत्पश्चात उन्होंने पुलिस से शिकायत की। उधर, थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जालसाज को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
नये संसद भवन के उद्घाटन से पहले बढ़ाई गई नई दिल्ली की सुरक्षा
ब्रेस्ट मिल्क से बनी कॉफी सर्व करेगा ये कैफे, प्रचार के बाद सोशल...
5 डोर वाली महिंद्रा थार एसयूवी की लॉन्चिंग हुई पोस्टपोंड, अब अगले...
नीति आयोग की बैठक का बॉयकाट, BJP ने पूछा- मोदी विरोध में कहां तक...
Satya Prem Ki Katha का फर्स्ट सॉन्ग 'नसीब से' Out, कार्तिक-कियारा की...
Special report: आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस है नया संसद भवन, जानें और...
अधिकारी ईमानदारी, मेहनत से करें काम, उन्हें कोई छू नहीं सकता: वीके...
यासीन मलिक को मृत्युदंड दिलाने के लिए एनआईए उच्च न्यायालय पहुंचा
सेवा विभाग की महिला अधिकारी ने AAP के मंत्री से जताया खतरा, मांगी...
Cannes 2023: व्हाइट परी बन Anushka ने कान्स में किया डेब्यू, खूबसूरती...