Wednesday, May 31, 2023
-->
engineering student reached coma due to unknown vehicle collision

अज्ञात वाहन की टक्कर से इंजीनियरिंग की छात्रा पहुंची कोमा में

  • Updated on 1/3/2023

नई दिल्ली,(जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में थाना बीटा क्षेत्र में 31 दिसम्बर की रात करीब 9 बजे अज्ञात सेंट्रो कार सवार ने तीन छात्राओं को टक्कर मार दी। हादसें मे दो छात्राओं को मामूली चोट आई, जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल इंजीनियरिंग की छात्रा अब कोमा में है। मामले में घटना में समय मौजूद छात्र शिवम सिंह ने थाना बीटा 2 में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

दिल्ली के रहने वाले छात्र शिवम सिंह पुत्र दिवाकर सिंह ने थाना बीटा में एफआईआर दर्ज करवाई है। शिवम सिंह ने बताया कि 31 दिसम्बर की रात करीब 9 बजे वह अपने तीन मित्रों करसोनी डोंग, स्वीटी कुमारी और आनगनवा के साथ थे। चारों अल्फा-2 बस स्टॉप से पैदल सेक्टर डेल्टा की तरफ जा रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने तेजी और लापरवाही से इन लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें करसोनी डोंग और आनगनवा को मामूली चोट गई। जबकि स्वीटी कुमार वाहन की टक्कर 10 मीटर दूर जाकर सिर के बल गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद तीनों छात्राओं को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिकी उपचार के बाद करसोनी डोंग और आनगनवा को छुट्टी मिल गई। स्वीटी कुमार के सिर से ज्यादा खून बह जाने के कारण 2 जनवरी को वह कोमा में चली गई। मामले में पुलिस ने अज्ञात कार सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना को अंजाम देने वाली गाड़ी के बारे में अभी कोई सुराग नहीं लगा है।

जीएनआईओटी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है कोमा में गई छात्रा 
मूलरूप से पटना बिहार की रहने वाली छात्रा स्वीटी कुमारी नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं। वह अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। अधिक चोट लगने के कारण वह कोमा में चली गई हैं। उसके साथी छात्र करसोनी डोंग और आनगनवा भी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं। इसके अलावा शिकायतकर्ता भी छात्राओं के साथ ही पढ़ता है। 
 

घटना से पहले स्वीटी से मां ने की थी बात 
स्वीटी की मां ने बताया कि घटना वाले दिन मेरी बेटी से बात हुई थी। वह कह रही थी कि सब्जी लेकर घर जा रहे हैं। मैंने उसको बोला था, बेटा आराम से जाना, आज बहुत भीड़ रहेगी। फोन कटने के कुछ ही देर बाद किसी का फोन आया कि स्वीटी का एक्सीडेंट हो गया है।  
 

इलाज के लिए चाहिए 10 लाख रुपए, साथी छात्र मांग रहे चंदा
स्वीटी के साथी आशीर्वाद ने बताया कि स्वीटी की स्थिति बहुत ज्यादा नाजुक है। उसका इलाज कैलाश अस्पताल में चल रहा है। उसके इलाज में 10 लाख का खर्च आएगा, लेकिन परिवार के पास इतने पैसे नहीं हैं। हम सभी छात्र लोगों से चंदा मांग रहे हैं, जिससे उसका इलाज हो पाए। कार चलाने वाला आरोपी भी अभी तक पकड़ा नहीं गया है। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। एक अन्य छात्र मणि ने बताया कि हम लगभग 50 छात्र हैं, जो स्वीटी के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं। लोगों से चंदा देने की अपील कर रहे हैं, लेकिन अभी तक ज्यादा पैसे नहीं मिल पाए हैं। इस संबंध में ग्रेटर नोएडा एडीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना बीटा 2 पुलिस ने अज्ञात कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.