Friday, Jun 02, 2023
-->
ex-boyfriend-demanded-five-lakhs-threatening-to-make-private-video-viral

एक्स ब्वायफ्रेंड ने निजी वीडियो वायरल करने की धमकी दे मांगे पांच लाख

  • Updated on 3/4/2023

एक्स ब्वायफ्रेंड ने निजी वीडियो वायरल करने की धमकी दे मांगे पांच लाख
युवती के भाई की शिकायत पर पुलिस ने की एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली, 4 मार्च (नवोदय टाइम्स): पूर्वी जिला के थाना लक्ष्मी नगर इलाके में रहने वाली एक युवती के भाई ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी बहन का एक्स ब्वायफ्रेंड उसके निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे पांच लाख रुपये की मांग कर रहा है। आरापी युवती को लगातार ईमेल कर व  मैसेज भेजकर पांच लाख रुपए की मांग व धमकी दे रहा है। युवती के भाई की शिकायत पर पूर्वी जिले की साइबर सेल थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता परिवार के साथ लक्ष्मी नगर इलाके में रहती है। युवती के भाई ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि करीब तीन दिनों से उसकी बहन की  ईमेल पर लगातार धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं। ईमेल वीरनाथ पांडेय के नाम पर बना हुआ है। वह उनसे पांच लाख रुपये की मांग कर रहा है और रुपये नहीं देने पर उनकी बहन का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है।  जांच में पता चला कि धमकी देने वाला उनकी बहन का पूर्व प्रेमी है। वह करावल नगर के शिव विहार इलाके में रहता है। वह उनकी बहन के साथ अन्य सदस्यों को भी धमकी दे रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.