Tuesday, Oct 03, 2023
-->
eye-witness-says-that-her-life-is-on-risk

विवेक तिवारी हत्याकांड: चश्मदीद को है जान का खतरा!

  • Updated on 10/5/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विवेक तिवारी हत्याकांड की इकलौती चश्मदीद सना खान ने अपनी जान को खतरा बताया है, उन्होंने कहा कि जब तक मामले के आरोपी प्रशांत चौधरी और संदीप को सजा नहीं मिल जाती है, तब तक उनकी जान को खतरा बना रहेगा।

वहीं, मंगलवार को एसआईटी की टीम सना के घर पहुंची और उनका बयान दर्ज किया, इस बीच आईजी सुजीत पांडेय भी मौजूद रहे।

 मुजफ्फरपुर आश्रयगृह कांड: CBI को खुदाई में मिला लड़की का कंकाल

इससे पहले सना ने खुलासा किया कि गोली लगने के बाद भी विवेक तिवारी की जान बचाई जा सकती थी, लेकिन सरकारी तंत्र की लापरवाही के चलते उनको नहीं बचाया जा सका। सना के मुताबिक गोली लगने के करीब डेढ़ घंटे तक विवेक जिंदा थे, अगर उनको समय पर इलाज मिल जाता, तो वो बच सकते थे।  सना ने कहा कि विवेक घायल होकर भी करीब सौ मीटर तक गाड़ी लेकर आगे बढ़ गए थे। 

ये है पूरा मामला 


गोमतीनगर विस्तार के सीएमएस स्कूल के पास शुक्रवार रात करीब ढाई बजे एक कार खड़ी थी। उसी दौरान पुलिस बाइक पर सवार होकर गोमतीनगर थाने में तैनात सिपाही प्रशांत चौधरी और एक अन्य सिपाही वहां पहुंचे। दोनों ने कार में एक युवक और युवती को देखा तो मामला संदिग्ध समझ उनसे पूछताछ के लिए कार के पास पहुंचे। इतने में ही कार चला रहे विवेक तिवारी ने गाड़ी चला दी।

तपोवन के क्रिया योग आश्रम में मिले 5 कछुए और दो बिज्जू, आश्रम संचालक पर मुकदमा दर्ज

आरोप है कि पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो युवक ने कार चढ़ाने की कोशिश की। इससे सिपाहियों को चोट आई और उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस पर भी जब कार नहीं रुकी तो सिपाही प्रशांत चौधरी ने फायरिंग कर दी। गोली सीधे जाकर विवेक के सिर में लगी।

विवेक के साथ कार में बैठी सना ने बताया था कि विवेक के सिर से खून बहता देख उसने मदद के लिए गुहार लगाई। कुछ देर बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तत्काल विवेक को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। विवेक के साथ मौजूद सना ने मीडिया से कहा कि अभी मैं कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हूं बस मैं चाहती हूं कि आरोपियों को सजा मिले।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.