नई दिल्ली,(जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे नोएडा में थाना फेस 1 पुलिस ने सेक्टर 1 में चल रहे एक फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश कर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि यह गिरोह फर्जी एक्सचेंज के माध्यम से विदेशी मोबाइल कॉल को निजी सर्वर से भारत में ट्रांसफर कर रहा था। ऐसे में भारत सरकार को प्रतिमाह लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा था। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को एक टेलीकॉम कंपनी के एक अधिकारी राजीव रंजन ने शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि सेक्टर एक में एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित किया जा रहा है। यहां से अंतरराष्ट्रीय मोबाइल कॉल को निजी सर्वर से लोकल कॉल में बदलकर भारत में ट्रांसफर किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने संबंधित कंपनी पर छापेमारी की। पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान पश्चिम बंगा के कोलकाता स्थित रामकली मुखर्जी लेन निवासी कौशिक दास और उन्नाव के कल्याणी टैंपल निवासी ज्ञान सिंह में रूप में हुई है। एक आरोपी डीजीएम ऑपरेशन और दूसरा है आईटी हैड एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि कौशिक दास कंपनी में डीजीएम ऑपरेशन और ज्ञान सिंह आईटी हैड के रूप में कार्यरत है। पुलिस ने गिरोह के कार्यालय से सर्वर, फायरवाल, टाटा मूक्स (जिसमें 1 ईल कनेक्शन व 3 पीआरआई कनेक्शन), क्राउन, पीआरआई केबिल, 2 लेन केबिल और 2 पॉवर केबिल बरामद की है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
सरकार को प्रतिमाह पहुंचा रहे थे 30 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज के निजी सर्वर से अंतरराष्ट्रीय कॉल को लोकल कॉल में परिवर्तित कर भारत में ट्रांसफर कर रहे थे। निजी सर्वर होने की वजह से कॉलिंग का रिकॉर्ड भारत सरकार के पास नहीं होता था। ऐसे में सरकार को कॉल ट्रांसफर होने का राजस्व भी नहीं मिल रहा था। आरोपी प्रतिमाह सरकार को 25 से 30 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे थे।
देश भर में मनाई गई रामनवमी, मप्र में 11 लोगों की मौत, बंगाल व...
जर्मनी ने राहुल की लोकसभा से अयोग्यता पर ‘संज्ञान लिया', भाजपा और...
पूर्व लोकसेवकों ने खुले पत्र में न्यायपालिका पर कानून मंत्री रीजीजू...
क्रेडाई का रिजर्व बैंक से अनुरोध, रेपो दर में और वृद्धि न की जाए
अडाणी समूह ने तीन-चार साल में 23 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने की...
एलजी सक्सेना ने किसानों को मुफ्त बिजली बंद करने का प्रस्ताव तैयार...
ललित मोदी पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- अब पीएम मोदी के बचाव में सामने...
मालेगांव विस्फोट: लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित को आरोपमुक्त करने संबंधी...
AAP ने देश भर में शुरू किया ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर अभियान
मोदी ‘सरनेम' विवाद : ललित मोदी ने दी राहुल गांधी पर ब्रिटेन में...