Tuesday, Oct 03, 2023
-->
fake website of companies like big basket, d mart in noida, six arrested

नोएडा में बिग बॉस्केट, डी मार्ट जैसी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बना ठगी, छह गिरफ्तार

  • Updated on 4/4/2023


नई दिल्ली,टीम डिजीटल: ग्रेटर नोएडा में डी मैट, बिग बॉस्केट, बिग बाजार जैसी प्रतिष्ठित ऑन लाइन शॉपिंग कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बना कर ठगी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों जिला साइबर सेल व बिसरख थाना पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी सस्ती दरों पर सामान दिलवाने की आड़ में ठगी के गोरखधंंधे को अंजाम दे रहे थे। यह गिरोह नोएडा सहित पूरे दिल्ली एनसीआर में अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। 


ऐसे कर रहे थे ठगी
डीसीपी सेंट्रल राम बदन सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच कर रही जिला मुख्यालय साइबर सेल व बिसरख कोतवाली पुलिस ने प्रतिष्ठित ऑन लाइन शॉपिंग कंपनियों की हूबहू वेबसाइट बना कर ग्राहकों को सस्ती दरों पर सामान उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे। यह गिरोह फर्जी वेबसाइट बनाकर एपीके फाइन तैयार करते थे। फर्जी फेसबुक खाता तैयार करके फेसबुक एट द्वारा कैम्पेन चलाते थे। इसमें वेबसाइट का लिंक होता था। इसमें ग्राहक सस्ती दरों पर सामान खरीदने और अपना आर्उर कन्फर्म करना होता है। इसमें ग्राहक का नाम पता, मोबाईल नंबर क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर सहित पेमंंट की सारी जानकारी और  एक्सपायरी डिटेल मेल एवं सी पेनल की सूचना होती थी। ग्राहक को खरीदारी में छूट एवं आर्डर कन्फर्म करने के नाम पर ऐपीके फाईल भेजी जाती थी। इसमें मेसेज फारवर्डर होता था। इससे ग्राहक के मोबाइल पर आने वाले सभी एस.एम.एस आरोपियों के पास पहुंच जाते थे। इसकी मदद से ग्राहकों के डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड से फोनपे,पेटीएम,क्रेड और पेमेंट गेटवे से पैसा फर्जी बैंक खातो में ट्रांसफर कर निकाल लेते है।
 

यह छह लोग गए पकड़े 
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनीत कुमार और ध्रुव कुमार निवासी क्रॉसिंग रिपब्लिक, गौरव तालान निवासी साबिहाबाद, सलमान संतोष और आशुतोष मौया निवासी छपरौला के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 3 लैपटॉप, 4 फोन, 2 डेबिट कार्ड, 11 हजार 7 सौ रूपये और एक आई-10 कार बरामद की है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.