नई दिल्ली/महेश चौहान। दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में रहने वाले एक जौहरी के घर से दो करोड़ रुपये और इतने के ही सोने के बिस्कुट चोरी हो गए। पुलिस ने जौहरी के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
आरोपियों को पकड़ने के लिये स्पेशल स्टाफ समेत कई टीमों को आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया है। ज्ञात हो कि कुछ ही दिन पहले अशोक विहार इलाके में एक कारोबारी के घर से पौने दो करोड़ रुपये और कई करोड़ के गहने चोरी हो गए थे, जिनमे आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
जानकारी के मुताबिक मॉडल टाउन पुलिस को पार्ट- 3 में स्थित मकान में चोरी होने की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शिकायतकर्ता जौहरी ने पुलिस को बताया कि उसका करोल बाग इलाके में जौहरी का शोरूम है। कुछ समय पहले उन्होंने इलाके में ही एक मकान लिया था। वीरवार को मकान में हवन करवाया था। सभी परिवार वाले वही पर थे। शाम करीब चार बजे जब परिवार वापिस घर आया। मैन दरवाजे खुले हुए थे। दो दरवाजों को चाबी से खोला गया था। जबकि तीसरे दरवाजे को धक्का मारकर।
अलमारी से करीब दो करोड़ रुपये और इतने के ही सोने के बिस्कुट चोरी थे। अलमारी में चाबी भी लगी हुई थी। जिसके बाद परिवार टेंशन में आ गया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार दरवाजे जिस तरह से खोले गए हैं और अलमारी में चाबी भी लगी हुई थी। उससे शुरआती जांच में लगता है कि वारदात के पीछे किसी जानकार की मुखबरी भी हो सकती है।
बदमाशों को पता था कि परिवार सुबह हवन में जायेगा और शाम को ही वापिस लौटेगा। इस आशंका को देखते हुए जौहरी के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। उनके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है। इसके अलावा वारदात के वक़्त उस जगह ऑन मोबाइल फोन की भी जांच कर रही है।
पुलिस वारदात की जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। जिसमे संदिग्धों को देखा जा सकता है पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस तरह से दो गेट आराम से खोले गए हैं। उससे शक है कि हो सकता है कि किसी की मिलीभगत से नकली चाबी भी बना ली गई हो। फिलहाल पुलिस अब परिवार वालो से उनके कर्मचारियों, पूर्व कर्मचारियों आदि के बारे में भी पूछताछ कर जांच कर रही है।
इतिहास के अवशेष, पुराना किला में अभी भी हैं शेष
Mango Weight Loss: ऐसे करें आम का सेवन, कभी नहीं बढ़ेगा वजन
नहीं रहे कन्नड़ के मशहूर एक्टर Nithin Gopi, दिल का दौड़ पड़ने की वजह...
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया, स्थिति का...
देश का एक ऐसा गांव जहां पैदा होते ही हो जाती है बच्चे की मौत, 500...
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में आया नया अपडेट, ये खास फीचर्स हुआ शामिल
रेल हादसे में 261 की मौत, राहत एवं बचाव कार्य में वायुसेना के विमान...
हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे...
ओडिशा ट्रेन एक्सिडेंट इतिहास की भीषण दुर्घटना में से एक, पढ़ें कब- कब...
BJP ने बालासोर ट्रेन हादसे के बाद शनिवार को सरकार का वर्षगांठ...